IND vs NZ Series: सीरीज से पहले कप उठा ले गए कीवी कप्तान केन विलियमसन! देखते रहे गए हार्दिक पंड्या, Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरु हो रही है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे है. सीरीज की शुरुआत से पहले केन विलियमसन और हार्दिक पंड्या वेलिंगटन में एक फोटोशूट के लिए एकत्र हुए. इस फोटोशूट के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ.

Advertisement
हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन

aajtak.in

  • वेलिंगटन,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई है. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज का आयोजन होना है जिसमें हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहला टी20 मुकाबला वेलिंगटन में 18 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होना है.

Advertisement

विलियमसन ने ट्रॉफी को गिरने से बचाया

टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या एक फोटोशूट के लिए एकत्र हुए. जब दोनों ही प्लेयर्स ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक करने की तैयारी कर रहे थे, तभी तेज हवा का एक झोंका आया और उसने ट्रॉफी स्टैंड को हिला दिया.

उधर ट्रॉफी गिरने ही वाली थी लेकिन विलियमसन ने चपलता दिखाते हुए एक हाथ से पकड़ लिया. हार्दिक पंड्या तो पहले हैरान हो गए लेकिन बाद में दोनों जमकर हंसे. इस वीडियो को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्रानम पर शेयत करते हुए लिखा, 'कैच ऑफ द समर के लिए शुरुआती दावेदार.'

हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन को वेलिंगटन की सड़कों पर क्रोकोडाइल बाइक चलाते हुए भी देखे गए. ये बाइक देखने में काफी शानदार लगती है. इसमें दो स्टीयरिंग और दो पैडल लगे रहते हैं. यह क्रोकोडाइल बाइक न्यूजीलैंड में काफी पॉपुलर है.

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

हार्दिक पंड्या ने बुधवार सुबह मीडिया से भी बातचीत की. हार्दिक ने कहा, 'टी20 विश्व कप की निराशा जरूर है, लेकिन हम प्रोफेशनल हैं. हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी निपटाकर आगे की ओर देखना होगा. अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हार गई थी.

उन्होंने आगे कहा, 'हां अगला टी20 विश्व कप लगभग दो साल बाद है इसलिए हमारे पास नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय है. काफी क्रिकेट खेली जाएगी और बहुत सारे लोगों को पर्याप्त मौके मिलेंगे. रोड मैप अभी से शुरू होता है. हमारे पास बहुत समय है इसलिए हम बैठेंगे और उन चीजों पर बातचीत करेंगे. अभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ी यहां खेलने का आनंद लें.'

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement