Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौटती नजर आ रही है. उसने घरेलू टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है. इस मैच के साथ ही चोट से ठीक होकर लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की. मैच में उन्होंने अपना जलवा भी दिखाया.
दरअसल, बारिश के कारण मैच को 8-8 ओवर का किया गया था. इसमें बुमराह ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 23 रन देकर एक विकेट लिया. यह विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच का था. बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर से फिंच को शिकार बनाया. साथ ही स्टीव स्मिथ को धूल चटाई.
सटीक यॉर्कर पर फिंच चारों खाने चित
बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का 5वां ओवर किया था. यह बुमराह का पहला ओवर रहा, जिसकी आखिरी बॉल पर उन्होंने एक ऐसी सटीक यॉर्कर डाली, जिसे फिंच चारों खाने चित हो गए. उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला और स्टम्प बिखर गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश भी नजर आए. दिग्गज प्लेयर्स ने भी उनकी जमकर तारीफ की.
स्मिथ को भी यॉर्कर से चटाई धूल
इतना ही नहीं, बुमराह जब पारी का 7वां ओवर करने आए, तो उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भी धूल चटा दी. बुमराह ने ओवर की तीसरी बॉल एकदम सटीक यॉर्कर लेंथ पर डाली, इस पर स्मिथ बैट लगाकर आउट होने से तो बच गए, लेकिन वह खुद को नहीं संभाल सके और जमीन पर गिर पड़े. इससे ठीक पहले वाली बॉल पर स्मिथ ने चौका लगाया था.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच जीतने के साथ ही घर में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. अब सीरीज का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.
टीम इंडिया इस तरह 6 विकेट से मैच जीती
बता दें कि बारिश के कारण बाधित इस नागपुर मैच को 8-8 ओवर का किया गया था. इसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ ओवरों में 5 विकेट पर 90 रन बनाए थे. मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
5 ओवर में मिले 91 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. आखिर में दिनेश कार्तिक 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
aajtak.in