Jan Nicol Loftie-Eaton, Fastest T20I Hundread: टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक, बॉलर्स पर टूट पड़ा ये खिलाड़ी, महज इतनी गेंदों पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fastest century in T20I Record: नामीबियाई के क्रिकेटर जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी20 इंटरनेशनल (टी20ई) क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस तरह उन्होंने नेपाल के कुशल मल्ला द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को उन्होंने ध्वस्त कर दिया. अपनी पारी में न‍िकोल ने 8 गगनचुंबी छक्के जड़े

Advertisement
Jan Nicol Loftie-Eaton Jan Nicol Loftie-Eaton

aajtak.in

  • कीर्त‍िपुर (नेपाल),
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

Jan Nicol Loftie-Eaton, Namibia Vs Nepal: टी20 इंटरनेशल क्रिकेट का सबसे तेज श‍तक का पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो चुका है. अब नया रिकॉर्ड 22 साल के नामीबियाई बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने अपने नाम किया है. अपनी 101 रनों की पारी में जान लॉफ्टी ने 36 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 8 छक्के जड़े. 

जान निकोल लॉफ्टी-ईटनने महज 33 गेंदों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 33 गेंदों पर टी20 शतक बनाते ही न‍िकोल ने नेपाल के कुशल मल्ला (Kushal Malla) के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. खास बात यह रही कि निकोल ने नेपाली टीम के ख‍िलाफ ही यह प्रचंड रिकॉर्ड बनाया. 

Advertisement

नेपाल ट्राय नेशन टी20 इंटरनेशनल सीरीज (Nepal Tri-Nation T20I Series) के तहत नामीबिया और नेपाल के बीच यह टी20 मुकाबला आज (27 फरवरी) को कीर्तिपुर में मौजूद त्रिभुवन यून‍िवर्स‍िटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड  पर खेला गया. जान लॉफ्टी ईटन के शतक की बदौलत नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 206/4 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाली टीम टारगेट से 20 रन पीछे रह गई. इस तरह नामीबिया ने यह मैच जीत ल‍िया.  

जब यह रिकॉर्ड लॉफ्टी ईटन ने तोड़ा तो कुशल मल्ला भी मैदान में मौजूद थे. कुशल ने 2023 में एश‍ियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर सबसे तेज टी20ई शतक जड़ा था. 

कौन हैं जान लॉफ्टी ईटन? 

इस तेज तर्रार शतक से पहले लॉफ्टी-ईटन टी20ई प्रारूप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते थे, उन्होंने अब तक बल्लेबाजी में कोई अर्धशतक तक नहीं जड़ा था. 22 साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक नामीबिया के लिए 33टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 283 रन हैं. उनका बल्लेबाजी एवरेज 15.72 है. वैसा उनका यह शतक नामीबियाई क्रिकेट के लिए उत्थान का काम करेगा. 

Advertisement

जान लॉफ्टी-ईटन का कर‍ियर 

36 वनडे, 803 रन, 28.67 एवरेज, 76.04 स्ट्राइक रेट 
33 टी20ई, 283 रन, 15.72 एवरेज, 130.41 स्ट्राइक रेट 
    

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक 

 ख‍िलाड़ी  देश  व‍िपक्षी टीम   गेंद  तारीख
जान निकोल लॉफ्टी नामीबिया  नेपाल   33  27/2/2024
कुशल मल्ला नेपाल   मंगोल‍िया  34  27/09/2023
डेविड मिलर साउथ अफ्रीका  बांग्लादेश  35  29/10/2017
रोहित शर्मा भारत   श्रीलंका  35   22/12/2017
सुदेश विक्रमशेखरा चेक गणराज्य  तुर्की  35  30/08/2019

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement