IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इनाम में मिली Tata Curv कार... इस मामले में रहे सबसे आगे

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड मिला. वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था.

Advertisement
Vaibhav Suryavanshi (Photo-BCCI) Vaibhav Suryavanshi (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:14 AM IST

14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वैभव ने इस दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.

वैभव ने जीता Tata Curv, स्ट्राइक-रेट के मामले में रहे अव्वल

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू IPL सीजन में  में कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाए. इस दौरान वैभव का बल्लेबाजी एवरेज 36.00 दर्ज किया गया. वहीं वैभव का स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, जो उन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था जिन्होंने कम से कम 7 मैचों में भाग लिया और मिनिमम 100 गेंदें खेलीं. वैभव ने आईपीएल 2025 में 122 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 24 छक्के और 18 चौके जड़े. 

अब वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड मिला. इनाम के तौर पर वैभव सूर्यवंशी को Tata Curv ईवी कार प्रदान की गई. 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड के लिए वही खिलाड़ी रेस में थे, जिन्होंने कम से 7 मैच खेले और मिनिमम 100 गेंदों का सामना किया. वैभव स्ट्राइक रेट के मामले में निकोलस पूरन (196.25), अभिषेक शर्मा (193.39), आयुष म्हात्रे (188.97), सूर्यकुमार यादव (167.91) जैसे प्लेयर्स से आगे रहे. आईपीएल में 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड साल 2018 से दिया जा रहा है. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये मिलते हैं.

Advertisement

IPL में 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड के विजेता:
2018: सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स), 189.89 
2019: आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), 204.81
2020: कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस), 191.42
2021: शिमरॉन हेटमायर (दिल्ली कैपिटल्स), 168.05
2022: दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.33
2023: ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), 183.48
2024: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (दिल्ली कैपिटल्स), 234.04
2025: वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स), 206.55

वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था. उन्होंने उस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. फिर 28 अप्रैल 2025 को वैभव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. इसी के साथ वैभव IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बन गए थे.

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement