Race to IPL 2025 playoffs: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार के बाद आईपीएल- 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली 5वीं टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले ही प्लेटॉफ के लिए तीन स्थान बुक कर लिए हैं.
प्लेऑफ में अंतिम स्थान मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स में से किसी एक को मिलेगा. दोनों ही टीमें बुधवार (21 मई) को एक महत्वपूर्ण मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जो 17 मई को आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद से एमआई का पहला मैच होगा.
मुंबई इंडियंस (चौथा स्थान): मैच: 12, अंक: 14, NRR: 1.156
शेष मैच: दिल्ली कैपिटल्स (होम), पंजाब किंग्स (जयपुर)
दिल्ली कैपिटल्स (5वां स्थान): मैच: 12, अंक: 13, NRR: 0.260
शेष मैच: MI (वानखेड़े स्टेडियम), पंजाब किंग्स (जयपुर)
अगर मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली से हार जाती है, तो उनके 14 अंक ही रहेंगे, जबकि दिल्ली के 15 अंक हो जाएंगे और अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिए लड़ाई पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके अंतिम लीग मैचों में होगी.
यदि दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देती है और फिर 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी और मुंबई इंडियंस को बाहर हो जाएगी, जो अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकता है.
पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई को हराकर 15 अंक प्राप्त कर लेती है, लेकिन पंजाब किंग्स से हार जाती है, तो मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है. वहीं वह यदि वे 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स को हराती है, तो दिल्ली कैपिटल्स को बाहर कर सकती है.
aajtak.in