IPL 2025 Playoff scenario: आईपीएल प्लेऑफ के ल‍िए 3 टीमें कन्फर्म, चौथी पोजीशन के ल‍िए दिल्ली-मुंबई में मारामारी, ये हैं ताजा समीकरण

Race to IPL 2025 playoffs: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 के ल‍िए अब तक 3 टीमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्वाल‍िफाई कर चुकी है. वहीं प्लेऑफ के ल‍िए चौथी टीम के ल‍िए दिल्ली कैप‍िटल्स और मुंबई इंड‍ियंस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Axar Patel (AFP) Suryakumar Yadav, Axar Patel (AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

Race to IPL 2025 playoffs: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार के बाद आईपीएल- 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली 5वीं टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले ही प्लेटॉफ के ल‍िए तीन स्थान बुक कर लिए हैं. 

प्लेऑफ में अंतिम स्थान मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स में से किसी एक को मिलेगा. दोनों ही टीमें बुधवार (21 मई) को एक महत्वपूर्ण मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जो 17 मई को आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद से एमआई का पहला मैच होगा. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस (चौथा स्थान): मैच: 12, अंक: 14, NRR: 1.156
शेष मैच: दिल्ली कैप‍िटल्स (होम), पंजाब किंग्स (जयपुर)

दिल्ली कैपिटल्स (5वां स्थान): मैच: 12, अंक: 13, NRR: 0.260
शेष मैच: MI (वानखेड़े स्टेडियम), पंजाब किंग्स (जयपुर)

अगर मुंबई इंडियंस की टीम द‍िल्ली से हार जाती है, तो उनके 14 अंक ही रहेंगे, जबकि द‍िल्ली के 15 अंक हो जाएंगे और अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिए लड़ाई पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके अंतिम लीग मैचों में होगी. 

यदि दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देती है और फिर 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई कर लेगी और मुंबई इंडियंस को बाहर हो जाएगी, जो अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकता है. 

पर द‍िल्ली कैप‍िटल्स की टीम मुंबई को हराकर 15 अंक प्राप्त कर लेती है, लेकिन पंजाब‍ किंग्स से हार जाती है, तो मुंबई इंड‍ियंस 16 अंकों के साथ क्वाल‍िफाई कर सकती है. वहीं वह यदि वे 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स को हराती है, तो दिल्ली कैप‍िटल्स को बाहर कर सकती है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement