RCB vs PBKS Playing XI: पंजाब-बेंगलुरु ने अपनाया ओल्ड फॉर्मूला, IPL फाइनल में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं दोनों टीमें

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इलेवन पर भी फैन्स की निगाहें थीं.

Advertisement
Shreyas Iyer and Rajat Patidar (@BCCI) Shreyas Iyer and Rajat Patidar (@BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी इस फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यानी फाइनल में आरसीबी पहले बैटिंग करने उतरी.

फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इलेवन पर भी फैन्स की निगाहें थीं. दोनों टीमें उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरी हैं, जिसके दम पर उन्होंने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर सुयश शर्मा उतरेंगे. वहीं पंजाब किंग्स 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर प्रभसिमरन सिंह का इस्तेमाल करेगी.

Advertisement

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मैं सिर्फ अपने माइंड और शरीर को सकारात्मक संकेत देना चाहता हूं. हमारे खिलाड़ शानदार फॉर्म और मानसिकता में हैं. हमने टीम मीटिंग में यही बात कही कि आप जितना शांत रहेंगे, उतना अच्छा रहेग. यह फाइनल है और हम फाइनल की तरह ही खेलेंगे. ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचना ही एक बेहतरीन एहसास है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'

रजत पाटीदार ने टॉस के समय कहा, 'हम भी गेंदबाजी करने वाले थे. पिच सख्त लग रही है. हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे और उन्हें दबाव में लाएंगे. अबतक हमने बेहतरीन क्रिकेट खेली है. यह हमारे लिए एक और गेम है. यह एक बड़ा मंच है लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह हमारे लिए एक और अवे मैच है. वही टीम के साथ हम जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक फ्लैट ट्रैक है, जिसमें लाल और काली मिट्टी का मिश्रण है.'

Advertisement

फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा

फाइनल में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement