ढह गया चेन्नई सुपर किंग्स का किला... अब नहीं रही पुरानी बात, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर पर लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं. साथ ही आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर लगातार चार मुकाबले हारी है.

Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (फोटो-BCCI) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (फोटो-BCCI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 25 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

सीएसके का किला ढह गया...

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसके होमग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद की ये पहली जीत रही. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ उसके घर चेपॉक में पांचों मैच गंवाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होमग्राउंड में हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन मौजूदा सीजन ये मिथक पूरी तरह टूट गया है.

अब मानो लगता है कि इस टीम में वो पुरानी बात नहीं रही. सनराइजर्स हैदराबाद से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी सीएसके का किला भेदा था. दिल्ली ने जहां चेपॉक में 15 साल बाद जीत हासिल की थी. वहीं बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई को उसके होमग्राउंड में हराया था.

घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाने के लिए मशहूर सीएसके ने इस सीजन शानदार शुरुआत करते हुए मुबंई इंडियंस (MI) को 4 विकेट हराया. लेकिन उसके बाद यह टीम अपने घर में लगातार चार मुकाबले हार चुकी है. सीएसके को हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों भी अपने घर में हार झेलनी पड़ी थी. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में तो सीएसके ने सिर्फ 103 रन बनाए थे, जो चेपॉक में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर रहा.

Advertisement

...पहली बार IPL में हुआ ऐसा

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर पर लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं. साथ ही आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर लगातार चार मुकाबले हारी है. इससे पहले 2008 के सीजन में सीएसके अपने घर पर आखिरी दो मैच हारी और फिर वो 2009 के सीजन में अपने घर पर शुरुआती दो मैच गंवा बैठी.

एर IPL सीजन में CSK की सबसे अधिक हार (घर पर)
2008- 7 में से चार मैच हारी
2012- 10 में से चार मैच हारी
2025*- अब तक 5 में से चार मैच हार चुकी

चेपॉक में पांच बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 80 मैच (चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल) खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 52 मैचों में जीत हासिल की. जबकि उसे 28 मैचों में (एक सुपर ओवर भी शामिल) हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से सात मैच गंवा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement