साल बदला... लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत अब भी नहीं बदली है. आईपीएल ट्रॉफी का सपना संजोए आरसीबी फैन्स को लगातार निराशा हाथ लग रही है.
आरसीबी को मौजूदा सीजन में पांच मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी है. शनिवार (7 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया.
अकेले कोहली कैसे जिता पाएंगे मैच?
आरसीबी के लिए इस मुकाबले मं विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. देखा जाए तो कोहली ही अब तक इस सीजन में आरसीबी के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 146.29 और औसत 105.33 का रहा है. कोहली ने मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है और फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
विराट कोहली के अलावा इस सीजन आरसीबी के बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पांचों मुकाबलों में यही कहानी देखने को मिली है. कहा जा रहा है कि कोहली ने धीमी बैटिंग की... मगर जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिले तो टीम कैसे जीतेगी. कोहली के अलावा आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. आरसीबी के खराब प्रदर्शन में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही. इन पांच खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी करोड़ों में है, लेकिन परफॉर्मेंस की बात करें तो वह अबतक औसत दर्जे का रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल अब तक पांच पारियों में महज 32 रन बना पाए हैं. इस दौरान वो दो मौकों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मैक्सवेल से धांसू बल्लेबाजी की उम्मीद रहती है, मगर वो एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि मैक्सवेल ने गेंद से थोड़ा बहुत कमाल दिखाया है और चार विकेट झटके. मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
कैमरन ग्रीन: कैमरन ग्रीन पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्हें आरसीबी ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. ग्रीन को लाने के लिए आरसीबी ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक फ्लॉप रहा. ग्रीन ने पांच पारियों में महज 68 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम पर दो विकेट दर्ज हैं.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
फाफ डु प्लेसिस: किसी टीम की सफलता में उसके कप्तान का अहम रोल रहता है. यदि कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकले या वो विकेट नहीं ले तो टीम की टेंशन बढ़ जाती है. आरसीबी की भी यही स्थिति है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में बल्ले से दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं. डु प्लेसिस ने पांच पारियों में महज 109 रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ डु प्लेसिस ने जरूर 44 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 33 गेंदें खेलीं. डु प्लेसिस को आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने सात करोड़ रुपये में खरीदा था.
मोहम्मद सिराज: आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट के सबसे अहम अंग तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. मगर उन्होंने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. सिराज ने पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.10 का रहा है, जिससे पता चलता है कि वो कितने महंगे साबित हुए हैं. सिराज को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
मयंक डागर: स्पिनर मयंक डागर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. डागर ने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.14 का रहा है. स्पिनर्स पर मिडिल ओवर्स में रन रोकने और विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन डागर ना तो रन रोक पा रहे हैं और ना ही विकेट चटका रहे. डागर पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पार्ट थे. आरसीबी ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए डागर को 1.80 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
ऐसा रहा राजस्थान-आरसीबी का मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने तीन विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. जोस बटलर ने 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. जब राजस्थान को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तो जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. बटलर के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा.
aajtak.in