IPL 2024, Yash Dayal RCB vs CSK: जिस बॉलर ने कभी खाए थे 5 छक्के, उसने 6 गेंद में पलट दी बाजी, धोनी को OUT कर आरसीबी की नैया लगाई पार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. आरसीबी की जीत के हीरो यश दयाल रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करके पांच बार की चैम्पियन सीएसके का सपना चकनाचूर कर दिया.

Advertisement
Yash Dayal (@PTI) Yash Dayal (@PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. अब 22 मई (बुधवार) को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम (सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स) से होगा.

Advertisement

यश दयाल ने यूं पलट दी बाजी

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी. यानी सीएसके यदि 201 रन भी बना लेती तो आरसीबी को पछाड़ वो प्लेऑफ में पहुंच जाती. 19 ओवर की समाप्ति तक सीएसके का स्कोर सात विकेट पर 184 रन हो चुका था. यानी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के रहते सीएसके के लिए यह कतई मुश्किल नहीं था. मगर तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करके पांच बार की चैम्पियन सीएसके का सपना चकनाचूर कर दिया.

आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. लेकिन दयाल ने अगली ही गेंद पर धोनी को आउट करके आरसीबी को राहत दिलाई. अब शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने आए. तीसरी गेंद पर पर शार्दुल कोई रन नहीं बना पाए, वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दिया. अब सीएसके को दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे, लेकिन दयाल की बैक हैंड स्लोर गेंदों ने जडेजा को पस्त कर दिया. जडेजा आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके.

Advertisement

यश दयाल का वो आखिरी ओवर
पहली गेंद- 6 रन (महेंद्र सिंह धोनी)
दूसरी गेंद- विकेट (महेंद्र सिंह धोनी)
तीसरी गेंद- 0 (शार्दुल ठाकुर)
चौथी गेंद- 1 रन (शार्दुल ठाकुर)
पांचवीं गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)
छठी गेंद- 0 रन (रवींद्र जडेजा)

कभी आईपीएल में खाए थे लगातार 5 छक्के

यश दयाल ने जिस तरह की गेंदबाजी की, वो काबिलेतारीफ है. दयाल पिछले आईपीएलसीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट थे. तब उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल 2023 में दयाल ने 5 मैचों में 11.79 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए थे. उसके बाद गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में तो रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाए थे.

अब मौजूदा सीजन में यश दयाल ने क्या गजब का कमबैक किया है. यश दयाल ने नाजुक मौकों पर आरसीबी को सफलताएं दिलाई हैं और उनकी इकोनॉमी रेट भी शानदार रही है. 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान दयाल का एवरेज 28.13 और स्ट्राइक रेट 18.86 रहा है. यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं. दयाल ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट-ए और 55 टी20 मैच खेलकर 157 विकेट लिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement