IPL 2024, KKR vs RCB Playing 11: कोलकाता से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोहली की RCB, ये हो सकती है प्लेइंग-11

आईपीेएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी.

Advertisement
Topley feels RCB can still turn things around (Courtesy: AP) Topley feels RCB can still turn things around (Courtesy: AP)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

IPL 2024, RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-36 में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों की टक्कर होगी. मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. इससे पिछली बार 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. अब आरसीबी उस हार का बदला लेना चाहेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. आरसीबी की टीम में एक बदलाव की संभावना दिख रही है. सनराइजर्स के खिलाफ मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. दूसरी ओर केकेआर की टीम में भी एक बदलाव हो सकता है. नीतीश राणा को रमनदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. राणा फिंगर इंजरी के चलते पिछले पांच मैचों से बाहर रहे.

आरसीबी के लिए यह काफी अहम मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. मौजूदा सीजन में सात में से छह मैचों में हार झेलने के बाद आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटता नजर आ रहा है. लगातार पांच हार के बाद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे.

Advertisement

आरसीबी की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज साबित हुए हैं और टीम पूरी तरह से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी पर निर्भर रही है, ऐसे में केकेआर की चुनौती उसके लिए काफी कठिन होगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ ही टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाया था.

बाकी बल्लेबाजों को देना होगा कोहली का साथ

ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं जिन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर सनराइजर्स के खिलाफ नहीं खेला. कूल्हे की मांसपेशी में खिंचाव के कारण वह कुछ और मैचों में बाहर रह सकते हैं. कोहली 72.20 की औसत से 361 रन बना चुके हैं. कार्तिक ने 205 से अधिक की औसत से 226 रन बनाए हैं. सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में 83 रन बना डाले थे.

कोहली-कार्तिक-डु प्लेसिस का सामना अब सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों से है. केकेआर को पिछले मैच में आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. देखा जाए तो केकेआर ने आरसीबी की तुलना में एक मैच कम खेला है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होगी.

सुनील नरेन ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाए हैं. उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पहला टी20 शतक जमाया. उनका स्ट्राइक रेट भी 187 के करीब रहा है. फिल साल्ट ने 151 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं. उनके पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती,  वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर: रिंकू सिंह

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: फिल साल्ट, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन (उप-कप्तान), आंद्रे रसेल, विल जैक्स, वरुण चक्रवर्ती, रीस टॉप्ली, मिचेल स्टार्क.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement