ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की लगातार 26वीं जीत, रोमांचक मुकाबले में हारी मिताली ब्रिगेड

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने यह जीत हासिल की.

Advertisement
Beth Mooney spent the entire match on the field. (Getty) Beth Mooney spent the entire match on the field. (Getty)

aajtak.in

  • मैकॉय,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया
  • मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम ने यह जीत हासिल की. भारतीय टीम और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे आखिरी ओवर में दबाव झेलने में नाकाम रहीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में लगातार 26वीं जीत दर्ज की.

Advertisement

इस हार के लिए भारतीय गेंदबाजी के साथ लचर फील्डिंग भी बड़ा कारण रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए. जीत के लिए 275 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पारी के शुरुआती 25 ओवरों में दबाव में थी, लेकिन मूनी की 133 गेंदों में 125 रन की नाबाद साहसिक पारी के दम पर लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला क्रिकेट में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया.

मैच की आखिरी गेंद पर मूनी ने दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी. भारतीय टीम इससे पहले वाली गेंद पर जीत का जश्न मनाने लगी थी, जब झूलन की गेंद पर मूनी का कैच लपक लिया गया. लेकिन तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखकर कमर से ऊपर के फुलटॉस गेंद होने के कारण इस नो बॉल करार दिया.

Advertisement

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और गेंद झूलन के हाथ में थी. मूनी ने निकोल केरी (38 गेंदों में नाबाद 39) के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल कर टीम के जीत के क्रम को जारी रखा. दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 97 रनों की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 52 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन मूनी ने ताहलिया मैक्ग्रा (77 गेंद में 74 रन) के साथ 126 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. इस दौरान भारतीय स्पिनरों दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने एक बार फिर निराश किया. दोनों ने मिलकर 15 ओवर में 98 रन दिए.

ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत का यह सिलसिला 2018 में शुरू हुआ था, जिसके बाद उसके खिलाफ बना यह सबसे बड़ा स्कोर था.

इससे पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 86 रनों की संयमित पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात विकेट पर 274 रन बनाए. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मंधाना और शेफाली वर्मा (22) ने पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में 68 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

इस साल खेले गए 10 एकदिवसीय मैचों में यह दोनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है. यह जोड़ी हालांकि 74 रनों की साझेदारी करने के बाद 12वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली के आउट होने से टूट गई. उन्हें सोफी मोलिनेक्स ने बोल्ड किया. मंधाना ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (44) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 76 रनों की शानदार साझेदारी की. ऋचा ने 50 गेंदों की पारी में  तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

Advertisement

भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 29 और झूलन गोस्वामी ने नाबाद 28 रन बना कर अच्छा योगदान दिया. शानदार लय में चल रहीं कप्तान मिताली राज (8) मंधाना के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गईं. अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रही यास्तिका भाटिया (3) भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैक्ग्रा ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मोलिनेक्स ने दो विकेट झटके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement