Team India Squad: 4 महीने में इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम... 2 नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड का टिकट, ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहे ये 7 धुरंधर बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तुलना में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम काफी बदली-बदली नजर आएगी. ये बदलाव लगभग चार महीनों में हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जाएंगे.

Advertisement
Virat kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Shubman Gill (AP/File photo) Virat kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Shubman Gill (AP/File photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई (शनिवार) को हुई. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टेस्ट टीम का ऐलान किया. 18 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल कौ सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप-कप्तान बनाए गए हैं.

4 महीनों में बदल गई टेस्ट टीम...

देखा जाए तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होने जा रही है. भारत ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और ये दौरा इस साल जनवरी में सिडनी टेस्ट के साथ खत्म हुआ था. ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम यादगार नहीं रहा था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री, करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का कमबैक... भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की तुलना में आगामी इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम काफी बदली-बदली नजर आएगी. ये बदलाव चार महीने में ही हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी इस टूर पर नहीं जाएंगे. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. तनुष कोटियन और देवदत्त पडिक्कल भी टीम का पार्ट नहीं हैं. तनुष और पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में स्क्वॉड में शामिल किया गया था.

Advertisement

वहीं 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. इसमें अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और करुण नायर का नाम शामिल है. साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह तो पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक... 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह थे. बुमराह ने तो उस दौरे पर दो टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की थी. अब इंग्लैंड दौरे के लिए लीडरशिप रोल में भी बदलाव देखने को मिला है और भारतीय टीम नए कप्तान के अंडर खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा था भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, देवदत्त पडिक्कल.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement