Indian cricket team, Hurricane Beryl in Barbados: तूफान में फंसी भारतीय टीम का रास्ता साफ... खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से इस दिन लौटेंगे घर

टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब तक अपने घर नहीं लौट सकी है. अभी पूरी टीम बारबाडोस के होटल में ही फंसी हुई है. इसका कारण बारबाडोस में आया बेरिल तूफान है. तूफान इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हैं. तूफान ने यहां बारबाडोस और आसपास कहर बरपा रखा है. मगर इन सबके बीच एक अच्छी खबर यह सामने आई है.

Advertisement
हार्दिक पंड्या, जय शाह और रोहित शर्मा. (@BCCI) हार्दिक पंड्या, जय शाह और रोहित शर्मा. (@BCCI)

aajtak.in

  • बारबाडोस,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Indian cricket team, Hurricane Beryl in Barbados: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को ही टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में हुआ था. मगर चैम्पियन बनने के बाद अब तक भारतीय टीम अपने घर नहीं लौट सकी है.

अभी भारतीय टीम बारबाडोस के होटल में ही फंसी हुई है. इसका कारण बारबाडोस में आया बेरिल तूफान है. तूफान इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हैं. तूफान ने यहां बारबाडोस और आसपास कहर बरपा रखा है.

Advertisement

बुधवार रात को दिल्ली पहुंचेगी भारतीय टीम

मगर इन सबके बीच एक अच्छी खबर यह सामने आई है कि यह बेरिल तूफान अब बारबाडोस से गुजर गया है. यहां अब जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरपोर्ट्स भी शुरू हो जाएंगी और फ्लाइट्स का आवागमन होगा.

ऐसे में रिपोर्ट्स आई हैं कि भारतीय टीम अब जल्द ही चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरने वाली है. करीब 14 घंटे का सफर तय कर भारतीय टीम बुधवार (3 जून) की रात 8 बजे के करीब दिल्ली पहुंच सकती है. इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मतलत बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम कर लिया है.

भारतीय टीम ने चौथी बार जीता वर्ल्ड कप खिताब

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है. जबकि वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है.

Advertisement

इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास से लिया है. इस वर्ल्ड कप टीम से संजू सैमसन, शस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना था, लेकिन बारबाडोस में फंसे होने के कारण शुरुआती मैचों से बाहर कर दिया है.

इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान. (गिल-आवेश पहले ही भारत आ चुके)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement