IND vs PAK, Blind T20 World Cup: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भी पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं मिली है.
इस तरह भारत ने पाकिस्तान को डबल झटका दिया है. इस बात से पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखला गया है. उसने कहा है कि यदि कोई एक टीम नहीं आएगी तो टूर्नामेंट पर असर नहीं पडे़गा. बगैर भारत के ही टूर्नामेंट खेला जाएगा.
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में ही ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 होना है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी थी.
गृह और विदेश मंत्रालय से नहीं मिली मंजूरी
मगर यहां भी मामला सरकार की मंजूरी के लिए अटका हुआ था. बता दें कि खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं थी. भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए थी. मगर पाकिस्तान को यहां भी निराशा हाथ लगी है. भारत सरकार ने ब्लाइंड टीम को भी पाकिस्तान भेजने की मंजूरी नहीं दी है.
भारत के बगैर होगा ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) ने कहा है कि यह टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान में ही भारतीय टीम के बगैर शेड्यूल के मुताबिक ही खेला जाएगा. PBCC चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए वीजा जारी कर दिया था, लेकिन भारत सरकार ने ही अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, 'ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाकी सभी टीमें आ रही हैं. यदि कोई एक टीम नहीं आती है, तो उससे हमारी तैयारियों में कोई असर नहीं पड़ेगा.' चेयरमैन ने सीधे तौर पर कह दिया है कि भारत के बगैर और प्लान के तहत ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
पिछले तीनों वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने एक दिन पहले ही आजतक से कहा था, 'पिछली बार हमने 2014 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि 2018 में सरकार ने पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी थी. इसके बाद 2023 में भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट हुआ था, तब पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आई थी.'
अब तक ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीन सीजन हुआ हैं और तीनों में भारतीय टीम चैम्पियन रही है. यह तीनों सीजन 2012, 2017 और 2022 में हुए थे. पिछली बार 2022 सीजन के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर खिताब जीता था. यह खिताबी मुकाबला बेंगलुरु में हुआ था. भारतीय टीम ने 277 रनों का टारगेट देकर बांग्लादेश को 157 रनों पर रोक दिया था.
नितिन कुमार श्रीवास्तव