Nz Vs Ind 2nd ODI: महिला विश्वकप से ठीक पहले न्यूजीलैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की हार हुई है. टीम इंडिया की ओर से 270 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया गया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया और अंत में मैच पूरी तरह फंस गया था. लेकिन शतक जड़ने वालीं एमिला केर के दम पर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हरा ही दिया.
टीम इंडिया ने बनाया था बड़ा स्कोर
भारतीय टीम को इस मुकाबले में बढ़िया शुरुआत मिली थी, शेफाली वर्मा और मेघना की जोड़ी ने 61 रन स्कोर पर लगाए. ओपनर मेघना ने 49 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ मिडिल ऑर्डर ने पहुंचाया. कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर साबित किया कि वह इस उम्र में भी टीम इंडिया की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
मिताली राज ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली, उनका साथ ऋचा घोष ने दिया जिन्होंने तेज रफ्तार से 65 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके, 1 छक्का भी जड़ा. इन पारियों के दम पर ही टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 270 रनों का स्कोर बनाया.
फेल गया दीप्ति शर्मा का जादू
जब टीम इंडिया की बॉलिंग आई, तब शुरुआत में ही सफलता मिली. न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत के चक्कर में पांचवें ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ना शुरू हुई थीं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं न्यूजीलैंड की एमिला केर ने नाबाद 119 रनों की पारी खेली और अंत तक टिकी रहीं, अपनी पारी में 7 चौके जड़ने वालीं एमिला टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटीं.
न्यूजीलैंड की ओर से मैडी ग्रीन ने भी अर्धशतक जड़ा और एमिला के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी की. अंत में टीम इंडिया को छोटे-छोटे अंतराल पर तीन विकेट मिले, जिसकी वजह से मैच रोमांचक हुआ था लेकिन जीत न्यूजीलैंड की ही हुई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट झटके, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. आखिर में जल्दी-जल्दी दो विकेट झटककर दीप्ति ने टीम इंडिया का वापसी कराने की भी कोशिश की.
मिताली राज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मिताली राज महिला क्रिकेट में पहली ऐसी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. मिताली राज ने अभी तक 145 वनडे बतौर कप्तान खेले हैं, इनमें 55 से ज्यादा की औसत से 5030 रन बनाए हैं जिनमें 44 अर्धशतक, 5 शतक शामिल हैं. मिताली के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बीजे क्लार्क हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 4150 रन बनाए हैं.
aajtak.in