India Team Selection: 'गब्बर-हिटमैन' फिर बरसाएंगे रन, अब ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

टीम इंडिया ने 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे टीम का चयन किया है. टीम एक नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के भविष्य की तैयारियों का भी नमूना हम सब के सामने आ जाएगा.

Advertisement
Rohit Sharma and Shikar Dhawan. (Getty) Rohit Sharma and Shikar Dhawan. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • फिर एक हुई भारत की सफल ओपनिंग जोड़ी
  • केएल राहुल देंगे मध्यक्रम को मजबूती

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया में कुछ बदलाव की मांग उठने लगी थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया ने 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे टीम का चयन किया है. टीम एक नए नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के भविष्य की तैयारियों का भी नमूना हम सब के सामने आ जाएगा. 

Advertisement

स्पिन में मिला युवाओं को मौका

सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक युवा टीम तैयार करने पर फोकस किया है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों को आराम देने के बाद टीम युवा गेंदबाजों को बैकअप के रूप में आजमाने की कोशिश में लगी है. इस टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को भी जगह नहीं मिली है, टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मिलकर संभालते नजर आएंगे. इसके साथ ही युवा रवि बिश्नोई को भी मौका मिला है. 

फिर गरजेगी गब्बर और हिटमैन की जोड़ी

ओपनिंग में भी एक बार फिर से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर दिखेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट की वजह से नहीं खेल पाने वाले रोहित की जगह केएल राहुल ने इस जिम्मेदारी को संभाला था. बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी एक सफल जोड़ी के रूप में जानी जाती है. अक्सर टीम इंडिया एक अच्छी शुरुआत के बाद मध्यक्रम में लड़खड़ाती नजर आई है. अब रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल एक बार फिर से मध्यक्रम को मजबूती देते दिख सकते हैं. 

Advertisement

राहुल के आने से मध्यक्रम होगा मजबूत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यक्रम का प्रदर्शन ही टीम इंडिया की हार का एक प्रमुख कारण बना था. टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों (शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली) के बाद नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और बतौर विकेटकीपर और फिनिशर ऋषभ पंत नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. वहीं, नंबर 7 पर टीम इंडिया कंडीशन के हिसाब से दीपक हुड्डा या शार्दुल ठाकुर को आजमा सकती है. दोनों खिलाड़ी बतौर ऑलराउंडर अपना दावा पेश करेंगे. वहीं., दीपक चाहर नई गेंद के साथ नंबर 8 पर निचले क्रम को मजबूती देते हुए नजर आ सकते हैं. 

गेंदबाजी में बैक-अप तैयार करने की कोशिश

स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों में ही होगा. रवि बिश्नोई को पहले मौके के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, तीसरे गेंदबाज के रूप में खेलने के लिए आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी. केएल राहुल टीम के साथ दूसरे वनडे से जुड़ेंगे ऐसे में पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. 

ODI में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/दीपक हुड्डा, दीपक चहार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement