IND Vs WI 3rd T20: ओपनर बदलेंगे रोहित या वही होगी रणनीति? तीसरे टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11

पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. अभी यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग सबसे बड़ा मसला बना हुआ है, ऐसे में देखना होगा क्या इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ही ओपनिंग करेंगे या कोई और प्लेयर आएगा.

Advertisement
India Vs West Indies 3rd T20 India Vs West Indies 3rd T20

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा टी-20 मैच
  • क्या प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मंगलवार रात को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच भी सेंट किट्स में खेला जाना है, जहां पर दूसरा टी-20 हुआ था. 5 मैच की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया चाहेगी कि पिछली गलतियों को ठीक किया जाए और आगे बढ़ा जाए.

दूसरे टी-20 मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम इंडिया सिर्फ 138 रन बना सकी, कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए तो बाकी बल्लेबाज भी कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए. ऐसे में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया.  

Advertisement

तीसरे टी-20 में भारतीय टीम क्या अपनी रणनीति में कोई बदलाव करती है, इसपर हर किसी की नज़र है. क्योंकि ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, साथ ही बैटिंग ऑर्डर भी हर किसी के निशाने पर है. 

क्या रोहित शर्मा एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को ही ओपनिंग पर उतारेंगे या ऋषभ पंत को आजमाया जाएगा. तीसरे टी-20 में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करती नहीं दिखती है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह इसी रणनीति और अंदाज़ से आगे बढ़ना चाहेंगे. 

तीसरे टी-20 में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: 
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

ये हो सकती है वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉवमैन पावेल, शिमरॉन हेटमायर, देवॉन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement