टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली निलंबित चयन समिति ही 27 दिसंबर (मंगलवार) को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते हैं.
पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन युवा बल्लेबाजों को मौका देना चाहेगा जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिल सकती है. पृथ्वी शॉ ओपनिंग में एक आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं.
क्लिक करें- पाकिस्तान क्रिकेट में क्यों नहीं थम रहा बवाल?
टी20 क्रिकेट तेजी से बदल रहा है, ऐसे में मेन इन ब्लू को एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता है जो शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो जाए. पृथ्वी शॉ इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं. पृथ्वी शॉ वह प्लेयर है जो सेट होने में ज्यादा समय नहीं लेते हैं. पृथ्वी शॉ का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 147.45 का रहा है जो उनकी आक्रामक शैली को बयां करता है. पृथ्वी के बैटिंग शैली की वीरेंद्र सहवाग से भी तुलना होती है.
साल 2021 में खेला था इकलौता टी20 मैच
शॉ ने जुलाई 2021 में भारत के लिए इकलौता टी20 मुकाबला खेला था. वहीं दिसंबर 2019 में उन्होंने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में भाग लिया था. 23 साल के पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. साथ ही पृथ्वी शॉ ने अपनी फिटनेस पर काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के बाद से उन्होंने 7-8 किलो वजन कम किया है. ऐसे में पृथ्वी को श्रीलंका के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिल सकता है.
राहुल त्रिपाठी को भी मिल सकता है चांस
राहुल त्रिपाठी एक और नाम हैं जिन्हें मौका मिल सकता है. राहुल त्रिपाठी पहले भी टीम इंडिया का पार्ट रह चुके हैं. हालांकि उनका डेब्यू अबतक नहीं हुआ है. राहुल त्रिपाठी को इस साल की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था.
श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. 31 साल के राहुल ने आईपीएल में 76 मैच खेले हैं और लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं. राहुल त्रिपाठी के नाम पर आईपीएल में दस अर्धशतक भी दर्ज हैं.
श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
• पहला टी20- 3 जनवरी (मुंबई)
• दूसरा टी20- 5 जनवरी (पुणे)
• तीसरा टी20- 7 जनवरी (राजकोट)
• पहला वनडे- 10 जनवरी (गुवाहाटी)
• दूसरा वनडे- 12 जनवरी (कोलकाता)
• तीसरा वनडे- 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
aajtak.in