IND vs SL: जीत के बावजूद नाराज कप्तान रोहित, जानिए टीम इंडिया से कहां हुई चूक

IND vs SL 1st T20: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 3 कैच छोड़े. कप्तान रोहित शर्मा टीम के इस प्रदर्शन से खासे नाराज नजर आए.

Advertisement
Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग पर जाहिर की नाराजगी
  • मैच के बाद कहा- फील्डिंग कोच को और काम करना होगा

भले ही भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी हो, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम की फील्डिंग से खासे निराश हैं. टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 62 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन साथ ही 3 कैच भी छूटे. कप्तान रोहित मैच के बाद इस बात को लेकर निराश नजर आए. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कई कैच छोड़े थे, जिससे रोहित मैदान पर ही नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

खराब फील्डिंग से नाराज रोहित शर्मा

पहले टी-20 मुकाबले में वेंकेटश अय्यर, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह ने कैच छोड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय फील्डिंग में बारे में बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच को इसे लेकर कुछ मेहनत करने की जरूरत है. रोहित ने  कहा, 'हमने मुकाबले में कुछ कैच छोड़े, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं था. मुझे लगता है कि हमारे फील्डिंग कोच को इसे लेकर कुछ मेहनत करने की जरूतर है. हम ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट फील्डिंग टीम की तरह खेलना चाहते हैं.' 

श्रीलंका की पारी के तीसरे ओवर में ही वेंकटेश अय्यर ने एक सीधा कैच छोड़ दिया था, जिसके कुछ ओवरों के बाद मिडविकेट पर तैनात श्रेयस अय्यर ने भी चरिथ असलंका का कैच छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह ने भी असलंका को एक जीवनदान दिया. हालांकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन करीबी मुकाबलों में टीम इंडिया को यह गलती काफी भारी पड़ सकती है. 

Advertisement

पहले टी-20 मुकाबले में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 199 रनों तक पहुंचाया. ईशान किशन ने 89 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट झटके. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement