सेंचुरियन में मिली एक बड़ी हार के बाद जोहानिसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. इस टेस्ट में जीत का सबसे बड़ा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो हैं- दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर. जोहानिसबर्ग टेस्ट में 240 रनों का पीछा करते हुए एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए और उन्हीं की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है.
अपनी पारी के बाद कप्तान डीन एल्गर हर तरफ से तारीफ बटोर रहे हैं. एल्गर ने अपनी 96 रनों का नाबाद मैच जिताऊ पारी में कई बार शरीर पर गेंदें खाईं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. कप्तान एल्गर ने मैच के बाद अपने साथियों से भी इसी तरह भारतीय तेज गेंबाजों के सामने खड़े रहने की उम्मीद जताई है. 34 वर्षीय एल्गर ने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महत्वपूर्ण साझेदारियां की, जिससे जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका पहली बार टीम इंडिया को हरा पाया.
जोहानिसबर्ग में जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी
कप्तान एल्गर ने सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में भी 77 रन बनाए थे, लेकिन साथी खिलाड़ियों से साथ न मिल पाने के कारण दक्षिण अफ्रीका वह मुकाबला 113 रनों से हार गया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने ट्रांजिशन पीरियड में एक बड़ी जीत दर्ज करना उनका हौसला जरूर बढ़ाएगा. एल्गर ने मैच के बाद कहा, 'पिछले 4 दिनों में हमने जीत के लिए कड़ी मेहनत की है, साथी खिलाड़ियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है, एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना हम सभी के लिए खुशी का पल है.'
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के बाद टीम इंडिया को केपटाउन में और मेहनत करनी होगी. मोहम्मद सिराज की चोट टीम इंडिया के लिए एक चिंता का सबब जरूर होगी. सिराज दूसरे टेस्ट में पहले कुछ ओवरों के बाद हैमस्ट्रिंग में दिक्कत का सामना कर रहे थे. तीसरा टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.
aajtak.in