India vs South Africa, World Cup: भारत या साउथ अफ्रीका... कौन है ताकतवर? टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 5 मैच जीत लिए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. उसने भी अपने 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी.

Advertisement
साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

Team India, ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल की जंग काफी रोचक हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. उसने भी अपने 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं.

Advertisement

इस वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम ने अपनी बैटिंग से सभी टीमों को धूल चटाई है. उसने अब तक टूर्नामेंट में टॉप-2 हाइएस्ट स्कोर बनाए हैं. उसने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 और इंग्लैंड के खिलाफ 399/7 का स्कोर बनाया था, जबकि भारतीय टीम ने सभी मुकाबले चेज करते हुए जीते हैं.

5 नवंबर को होगा भारत Vs साउथ अफ्रीका मैच

भारत की टक्कर में न्यूजीलैंड को भी तगड़ी टीम माना जा रहा था, लेकिन 22 अक्टूबर को ही भारतीय टीम ने कीवी टीम को करारी शिकस्त देकर खुद को बेस्ट साबित किया. मगर साउथ अफ्रीका से भारत की टक्कर बाकी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा. तब पता चलेगा कि कौन सी टीम बेस्ट है.

यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों में अभी भी कुछ बड़ी कमजोरियां नजर आती हैं. ऐसी ही एक कमजोरी भारतीय टीम में भी है. फैन्स को डर है कि कहीं ये कमजोरी सेमीफाइनल में भारी ना पड़ जाए. यह कमजोरी पहले बैटिंग करते हुए मैच जीतने की है. यानी कि अब तक भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के सभी 5 मैचों को चेज करते हुए जीता है. 

Advertisement

ऐसे में रोहित एंड ब्रिगेड को यह पता नहीं है कि यदि उनको पहले बैटिंग करना पड़ जाए तो क्या वो मैच जीतने की काबिलियत रखते हैं या नहीं. पहले बैटिंग करने में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी अग्निपरीक्षा होगी. क्योंकि पहले बैटिंग करने पर बल्लेबाजों के सामने बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होता है. इसके बाद गेंदबाजों पर टारगेट डिफेंड करने का बड़ा दबाव होता है. तभी भारतीय टीम अपनी असली काबिलियत का अंदाजा भी होगा.

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों में भी अफ्रीका कोसों आगे

साउथ अफ्रीका: 59 छक्के
न्यूजीलैंड: 42 छक्के
ऑस्ट्रेलिया: 41 छक्के
भारतीय टीम: 35 छक्के
श्रीलंका: 31 छक्के

भारतीय टीम में गेंदबाजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

अब तक भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर (इसमें भी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा) और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ मैचों में उतरी है. यह कॉम्बिनेशन टीम को बेहद मजबूती दे रहा है. यह कॉम्बिनेशन किसी भी विपक्षी टीम को उखाड़ फेंकने के लिए काफी है.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 मैच में 2 विकेट लिए. जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी को पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जिसमें वो 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह (11), कुलदीप यादव (8), रवींद्र जडेजा (7) और मोहम्मद सिराज (6) ने सभी 5 मैच खेले हैं.

Advertisement

भारतीय टीम के बाकी मैचों का शेड्यूल:

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

साउथ अफ्रीका के बाकी मैचों का शेड्यूल:

26 अक्टूबर vs पाकिस्तान, चेन्नई
1 नवंबर vs न्यूजीलैंड, पुणे
5 नवंबर vs भारत, कोलकाता
10 नवंबर vs अफगानिस्तान, अहमदाबाद

पंड्या का चोटिल होना भी टीम की बड़ी कमजोरी?

हालांकि भारतीय टीम की अब एक और कमजोरी यह भी देखी जा रही है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. इससे टीम को थोड़ा झटका जरूर लगा, लेकिन उनके बगैर न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम को पटखनी भी दी है. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पंड्या की कमी को पूरा किया था. ऐसे में टीम को बिल्कुल कमजोर नहीं समझा जा सकता है.

बेस्ट इकोनॉमी रेट भारतीय गेंदबाजों की ताकत

भारतीय गेंदबाजी की एक सबसे बड़ी ताकत यह भी रही है कि सभी ने बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ सबसे किफायती गेंदबाजी की है और इस मामले में भी भारतीय गेंदबाज ही सबसे आगे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन टॉप पर हैं, जिनका इकोनॉमी रेट 3.40 का रहा है.

Advertisement

उसके बाद बुमराह का इकोनॉमी रेट 3.80 का रहा है. तीसरे नंबर पर जडेजा हैं, जिनका इकोनॉमी रेट 3.97 का रहा है. हालांकि अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट भारत के मुकाबले बेहद खराब ही रहा है. उनकी टीम में सबसे अच्छा इकोनॉमी रेट केशव महाराज का रहा है, जो 4.60 है.

बगैर न‍ियम‍ित कप्तान के खेल रही अफ्रीकी टीम

वहीं, भारतीय टीम के लिए अब तक के मैचों में एक यह भी अच्छी बात देखने को मिली है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. वो तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को बेहतर तरीके से रोटेट कर रहे हैं. हालांकि उनकी भी असली परीक्षा तभी होगी जब टीम को टारगेट डिफेंड करना होगा.

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका है, जो अपने न‍ियम‍ित कप्तान टेम्बा बावुमा की चोट से परेशान हैं. हालांकि उसके बावजूद एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. कप्तान की जरा भी कमी नहीं खली है. 

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

क्विटंन डिकॉक  - 5 मैच   - 407 रन
विराट कोहली  - 5 मैच   - 354 रन
डेविड वॉर्नर  - 5 मैच   - 332 रन
रोहित शर्मा  - 5 मैच   - 311 रन
मोहम्मद रिजवान  - 5 मैच   - 302 रन

Advertisement

भारतीय टीम के पास हैं चेज मास्टर कोहली

भारतीय खिलाड़ियों ने चेज के दौरान अपना जुझारूपन दिखाया है, खासकर फैन्स ने विराट कोहली को चेज मास्टर का तमगा भी दे दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि 5 में से 4 मैच कोहली के दम पर ही जीते हैं. इस दौरान कोहली ने 85, नाबाद 55, 16, नाबाद 103 और 95 रनों की पारियां खेली हैं. इन सभी मैचों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और जडेजा से भरपूर साथ मिला है. इन सभी ने विपक्षी गेंदबाजों को खौफजदा किया है.

चेज करने में अफ्रीका को आ जाता है पसीना

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों में से 4 में पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की है. हालांकि वो नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम से भी एक मैच हारे हैं. इस मैच में उन्हें बाद में बैटिंग करना पड़ा था. यानी यह साफ दिखता है कि टीम की सबसे बड़ी कमजोरी टारगेट चेज करना ही रहा है, जो कि इस समय भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है.

बड़ी बात यह भी रही है कि अफ्रीकी टीम ने अब तक पहले बैटिंग करते हुए जिन 4 मैचों में जीत हासिल की है, वहां जीत का अंतर 100 से ज्यादा रनों का रहा है. यानी उन्होंने बेहद डॉमिनेटिंग अंदाज में जीत हासिल की है. लेकिन जैसे ही टारगेट चेज करने की स्थिति बनी तो पूरी टीम ढह गई. वो भी कमजोर टीम के खिलाफ.

Advertisement

हालांकि अफ्रीकी टीम में क्विंटन डिकॉक और एडेन मार्करम अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं. मार्करम ने तो दिल्ली के मैदान पर 49 गेंदों पर वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी जमाया है. यह शतक श्रीलंका के खिलाफ आया था. मगर यह सभी प्लेयर चेज के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ फ्लॉप हुए थे.

वनडे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 1046
मैच जीते: 552
पहले बैटिंग करते हुए जीते: 239
बाद में बैटिंग करते हुए जीते: 313

वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 664
मैच जीते: 406
पहले बैटिंग करते हुए जीते: 208
बाद में बैटिंग करते हुए जीते: 198

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement