India vs SA : 'पोलॉक और एंडरसन की याद दिलाते हैं शमी', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

डैरिल कलिनन ने मोहम्मद शमी की तारीफ की. कलिनन ने शॉन पोलॉक और जेम्स एंडरसन से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें शमी की गेंदबाजी देखकर पोलॉक और एंडरसन की याद आती है.

Advertisement
Mohammed Shami (Getty) Mohammed Shami (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • डैरिल कलिनन ने की मोहम्मद शमी की तारीफ
  • मोहम्मद शमी ने पहली पारी में झटके 5 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डैरिल कलिनन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है. शमी ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को 130 रनों की बढ़त दिलाने में मदद की. शमी ने साथ ही अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. 

Advertisement

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज डैरिल कलिनन ने मोहम्मद शमी की तारीफ की. कलिनन ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबााज शॉन पोलॉक और मौजूदा इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें शमी की गेंदबाजी देखकर पोलॉक और एंडरसन की याद आती है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए 70 टेस्ट मैच खेल चुके कलिनन ने कहा, 'उनकी (शमी) सीम पोजिशन काफी शानदार है, उसे गेंदबाजी करते हुए देख मुझे शॉन पोलॉक और जेम्स एंडरसन की याद आ गई... वह लगातार छोटे बदलाव और सटीक सीम पोजिशन के साथ गेंदबाजी करते हैं.'

मंगलवार को शमी ने 5 विकेट लेते ही एक और मुकाम हासिल किया था. मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट विकेट झटकने वाले 11वें गेंदबाज बने. डैरिल कलिनन ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि शमी की गेंदबाजी का कंट्रोल ही उन्हें दूसरे गेंदबाजों से काफी अलग बनाता है. शमी के अलावा टीम इंडिया के शार्दुल ठाकुर ने 2, बुमराह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट झटके थे. 

Advertisement

भारतीय पारी के दौरान भी दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने भी टीम इंडिया के 6 विकेट निकाले थे. दक्षिण अफ्रीकी पारी को 197 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया लगातार सेंचुरियन टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement