IND vs SA 2nd Test Scorecard: 16 साल बाद सिराज ने लिया भारतीय टीम का बदला... अफ्रीका को ऐसे सिखाया सबक

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रन बनाए. इस मैच के साथ एक अजब संयोग भी बन रहा है. मोहम्मद सिराज ने 16 साल पुराना भारत का बदला लिया है...

Advertisement
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज.

aajtak.in

  • केपटाउन,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

IND vs SA 2nd Test Scorecard: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन में जारी है. इस मुकाबले के पहले ही दिन दो पारियों खत्म हो गईं. जबकि तीसरी पारी में 3 विकेट भी गिर गए हैं.

मैच में पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रन बनाए. जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. अब भी भारतीय टीम पहली पारी में 36 रनों से आगे है.

Advertisement

इस मैच में बना अजब संयोग, सिराज ने लिया बदला

अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंघम (7) नाबाद हैं. वो अब दूसरे दिन यानी आज (4 जनवरी) खेल शुरू करने के लिए मैदान में उतरेंगे. दूसरी पारी में अब तक भारत के लिए मुकेश कुमार ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका.

मगर यहां मैच के पहले दिन एक अजब संयोग बना है. मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और अफ्रीकी टीम से 16 साल पुराना बदला लिया है. अफ्रीकी टीम एक बार भारत को उसी के घर में यानी अहमदाबाद मैच में 76 रनों पर ढेर कर चुकी है. अब सिराज ने उसी का बदला लिया है.

16 साल पहले पारी और 90 रनों से हारा था भारत

Advertisement

16 साल पहले यानी 3 अप्रैल 2008 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम 76 रनों पर सिमट गई थी. तब अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने 8 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.

उस मुकाबले में भारत के लिए इरफान पठान ने सबसे ज्यादा 21 और कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए थे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था. वो मैच भारतीय टीम ने पारी और 90 रनों के अंतर से गंवाया था.

अब सिराज ने उसी मुकाबले का बदला ऐसे लिया

इस मुकाबले का बदला 16 साल बाद अब सिराज ने लिया है. भारत और अफ्रीकी टीम के बीच केपटाउन टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जा रहा है. इसकी पहली पारी में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मगर उनका ये फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि सिराज उस 16 साल पुराने मैच का बदला लेने वाले मूड में नजर आ रहे थे. पहली पारी में सिराज ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके और अफ्रीकी टीम को 55 रनों पर समेट दिया. भारत के खिलाफ किसी भी टीम का यह टेस्ट पारी में सबसे छोटा स्कोर है.

Advertisement

भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का शर्मनाक स्कोर

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी. उस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे.

साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम का अपने घर में भी भारत के खिलाफ यह सबसे छोटा स्कोर ही है. इससे पहले मेजबान अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2006 में सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब अफ्रीकी टीम जोहानेसबर्ग में 84 रनों पर सिमट गई थी. उस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे.

भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर

टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम भारत के खिलाफ इतने कम यानी 55 रनों के स्कोर पर ढेर हुई है. यह शर्मनाक स्कोर भी साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हो गया है.

इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटा था. यह मैच दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. उस पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और सिराज ने ही 3 विकेट झटके थे.

Advertisement

केपटाउन टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement