शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने दिल्ली में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. दिल्ली वनडे जीतकर भारतीय टीम ने एक खास मुकाम हासिल किया.
साल 2003 में कंगारू टीम ने जीते थे 38 मैच
दरअसल भारतीय टीम की इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह कुल 38वीं जीत है. इसके साथ ही उसने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत के 19 साल पुराने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी की. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 38 मैचों में जीत हासिल की थी. उस दौरान पोंटिंग ब्रिगेड ने 30 वनडे और 8 टेस्ट मैच जीते थे.
हार के साथ हुई थी 2022 की शुरुआत
भारत ने साल 2022 की शुरुआत विराट कोहली और केएल राहुल के नेतृत्व में साउथ अफ्रीकी धरती पर दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों में हार के साथ की थी. उसके बाद से भारत ने कुल पांच एकदिवसीय सीरीज जीती है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा दो सीरीज जीत शामिल है. वहीं जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक सीरीज जीत शामिल रही. भारत ने इस साल अबतक 23 टी20 मैच भी जीते हैं.
इस साल सात प्लेयर्स ने की है कप्तानी
भारत ने इस साल अबतक कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें सात अलग-अलग कप्तानों को उसने मैदान में उतारा. फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा ने 31 मैचों में नेतृत्व किया. वहीं विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन ने शेष मैचों में टीम की कप्तानी की. अब भारत अपने रिकॉर्ड को और आगे बढ़ा सकता है, क्योंकि उसके पास इस साल मिनिमम 11 मैच बचे हुए हैं.
ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. हेनरिक क्लासेन ने 34, मलान ने 15 और जानसेन ने 14 रनों की पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिया.
जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने आठ चौकों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रन बनाए. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए.
aajtak.in