Shardul Thakur, Ind Vs Sa: 'Lord Shardul' का अब बल्ले से भी कमाल, ठोक दिए ताबड़तोड़ 28 रन

लगातार साझेदारियां तोड़ने में मशहूर शार्दुल ने 7 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया था. इसके बाद बल्ले से भी शार्दुल ने अपना जलवा दिखाया. दूसरी पारी में शार्दुल ने 24 गेंदों में 28 रन जड़ दिए.

Advertisement
Shardul Thakur (Getty) Shardul Thakur (Getty)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • गेंद के बाद बल्ले से भी चमके शार्दुल
  • 24 गेंदों में खेली 28 रनों की पारी

जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर इस मुकाबले में खेल रहे शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 7 विकेट झटककर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति पर खड़ा किया था. इसके बाद बल्ले से भी शार्दुल ने अपना जलवा दिखाया. दूसरी पारी में शार्दुल ने 24 गेंदों में 28 रन जड़ दिए. 

Advertisement

पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़कर टीम इंडिया को लंच के बाद मजबूती दी और बढ़त को 200 रनों के पास ले गए. जिस ओवर में शार्दुल आउट हुए उस ओवर में उन्होंने 5 गेंदों में 14 रन ठोक दिए. जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल हैं.

दूसरी पारी का 50वां ओवर

तेज गेंदबाज मार्को यानसेन के ओवर में ठाकुर ने शॉर्ट बॉल पर पुल करने की कोशिश की लेकिन टॉप एज की मदद से बॉल बाउंड्री के पार चली गई. ओवर तीसरी गेंद पर शार्दुल ने एक बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए 4 रन जुटाए. इन दो गेंदों के बाद शार्दुल ने एक डॉट बॉल खेली. ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ने फुल लेंथ की बॉल पर बल्ला घुमाते हुए उसे स्क्वेयर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. 

Advertisement

हालांकि, इस ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने अपना विकेट भी गंवा दिया. ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल डीप स्वेयर लेग पर केशव महाराज के हाथों कैच आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर की इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी बढ़त 200 के पास कर ली थी. 

जोहानिसबर्ग टेस्ट शार्दुल के लिए काफी खास रहा है. गेंदबाजी में 7 विकेट झटकने के बाद शार्दुल की मदत्वपूर्ण पारी उन्हें इस टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार भी बनाती है. अब उनसे दूसरी पारी में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement