भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज (19 दिसंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में वह दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वनडे सीरीज जीतकर भारत के पास पिछले दौरे में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है. साल 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर प्लेयर
भारतीय टीम की ओर से दूसरे वनडे मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि श्रेयस अय्यर केवल पहले मैच के लिए उपलब्ध थे. दूसरे वनडे के लिए श्रेयस की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. रिंकू ने टी20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह अब वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं. रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है. साउथ अफ्रीका में उछाल वाली पिचों पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी. वैसे रजत पाटीदार भी डेब्यू करने की कतार में हैं, लेकिन शायद रिंकू को उनसे पहले मौका मिले.
भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद रहेगी कि साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाडृ जैसे युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी बॉलिंग अटैक के सामने दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया की अनुपस्थिति के कारण कमजोर दिख रही है. तेज गेंदबाजी यूनिट में आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. देखा जाए तो भारतीय टीम गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.
क्या युजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका?
पहले वनडे में अर्शदीप और आवेश के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज असहाय नजर आए थे, लेकिन उस मैच में मुकेश कुमार ने सात ओवर में बिना किसी सफलता के 46 रन लुटाए. अगर टीम मैनेजमेंट ने प्रयोग करने का मन बनाया तो मुकेश की जगह बंगाल टीम के उनके साथी आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है. चूंकि भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी ऐसे में इसकी संभावना कम है. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम के टीम में बने रहने की संभावना है. इनके विकल्प वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौके के लिए इंतजार करना होगा.
साउथ अफ्रीका के लिए दिग्गज क्विंटन डिकॉक के संन्यास के बाद टीम में सामंजस्य बैठाने की चुनौती है. डिकॉक की प्रवाहमय बल्लेबाजी के कारण रस्सी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता था. उनकी गैरमौजूदगी में टीम के शीर्ष क्रम के सामने भारत के स्विंग गेंदबाजों के खिलाफ सतर्कता से बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी.
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 92
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 50
बेनतीजा: 3
भारत-SA का वनडे रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल वनडे: 38
साउथ अफ्रीका जीता: 25
भारत जीता: 11
बेनतीजा 2
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, गक्बेरहा
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रिंकू सिंह, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स.
aajtak.in