इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 287 रन बनाए. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 और केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान रहे, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की. जानेमन मलान ने 91 और डिकॉक ने 78 रनों का योगदान दिया. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI: टेस्ट के बाद भारत ने ODI सीरीज़ भी गंवाई, अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा वनडे
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब तीन ओवरों में महज सात रनों की दरकार है. एडन मार्करम 34 और रस्सी वेन डर डुसेन 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 258 रन है. रस्सी वेन डर डुसेन 25 और एडन मार्करम 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब सात ओवर्स में 30 रनों की दरकार है.
युजवेंद्र चहल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. चहल ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को कॉट एंड बोल्ड आउट किया. बावुमा ने 36 बॉल पर 35 रनों का योगदान दिया. 36 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 215 रन है. एडन मार्करम और रस्सी वेन डर डुसेन क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर चुका है. जसप्रीत बुमराह ने जानेमन मलान को एक खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. मलान ने 91 रनों की पारी खेली. 34.4 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 212 रन है.
साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे हो गए हैं, वहीं जानेमन मलान भी क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं. जानमेन मलान 91 और टेम्बा बावुमा 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 34 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 211 रन है.
28 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 173 रन है. जानेमन मलान 71 और टेम्बा बावुमा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब साउथ अफ्रीका को 168 गेंदों पर 115 रनों की दरकार है. ऐसे में मैच भारत के हाथों से फिसलता दिखाई दे रहा है. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI: ‘पता नहीं लगा...’, पंत थे कन्फ्यूज़, राहुल ने मानी ‘लॉर्ड’ की बात और मिल गया विकेट
जानेमन मलान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस युवा बल्लेबाज के ओडीआई करियर का यह तीसरा अर्धशतक है. मलान ने 66 गेंदों पर चार चौकों की मदद से यह आंकड़ा छुआ है.
शार्दुल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक (78) को शार्दुल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था जिसके बाद भारतीय टीम ने रिव्यू लिया, जो कामयाब रहा. 22 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 132 रन है.
भारतीय टीम को पहले विकेट की अब भी तलाश है. 16 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है. क्विंटन डिकॉक 65 और जानेमन मलान 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने महज 36 गेंदों पर छह चौके एवं दो छक्के की मदद से यह आंकड़ा छुआ है. 12 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन है. यहां क्लिक करें- IND vs SA, Virat Kohli Dance: पंत ने मारा चौका तो झूम उठे कोहली, ड्रेसिंग रूम में किया डांस, Video
छह ओवरों की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. क्विंटन डिकॉक 31 और जानेमन मलान छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की सख्त जरूरत है.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक छह और जानेमन मलान एख रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे छोर से बॉलिंग की शुरुआत की है.
भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर ऋषभ पंत ने 85 और केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 40 और रविचंद्रन अश्विन ने 25 रनों की नाबाद पारियां खेलीं.
239 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर एंडिले फेलुक्वायो की गेंद पर डिकॉक द्वारा स्टंपिंग आउट हो गए. 40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 239 रन है. शार्दुल ठाकुर 20 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां क्लिक करें- Rishabh Pant, Ind Vs Sa: पंत ने मचाया धमाल, शतक से चूके फिर भी तोड़ दिया कोच द्रविड़ का रिकॉर्ड
41 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 221 रन है. वेंकटेश अय्यर 17 और शार्दुल ठाकुर छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की निगाहें 300 रनों के आसपास रन बनाने पर होंगी.
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर शम्सी का शिकार बने. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने डीआरएस लिया जो सफल रहा. 37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 207 रन है. वेंकटेश अय्यर 11 और शार्दुल ठाकुर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
36 ओवरों में भारत ने दो सौ रन (203 रन) पूरे कर लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 10 और श्रेयस अय्यर नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी 14 ओवरों में भारतीय टीम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है.
ऋषभ पंत की तूफानी पारी का अंत हो गया है. पंत को तबरेज शम्सी ने एडन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 71 गेंदों पर दस चौके एवं दो छक्के की मदद से 85 रनों का योगदान दिया. 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 186 रन है. यहां क्लिक करें- Virat Kohli Wicket, Ind Vs Sa: ‘ये तो शुरू होते ही खत्म’, कोहली हुए जीरो पर OUT, ट्रेंड करने लगा ‘Duck’
केएल राहुल 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को सिसांडा मगाला ने रस्सी वेन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल ऋषभ पंत 85 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 32 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 183/3 रन है.
कप्तान केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल के वनडे इंटरनेशनल का यह 10वां अर्धशतक है. 29 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 167 रन है. ऋषभ पंत 75 और राहुल 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऋषभ पंत ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपने ODI करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत ने महज 43 गेंदों पर छह चौके एवं एक छक्के की बदौलत यह आंकड़ा छुआ है. 24.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 135 रन है. केएल राहुल दूसरे छोर पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं.
20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 108 रन है. केएल राहुल 41 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 44 रनों की साझेदारी हुई है. यहां क्लिक करें- Virat Kohli, Ind Vs Sa: फिर फेल हुए किंग कोहली, खाता भी नहीं खोल सके, करियर में पहली बार हुआ ऐसा
भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली बिना खाता पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को केशव महाराज ने कवर में मौजूद टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर- 64/2.
एडन मार्करम ने अफ्रीकी टीम को पहली सफलता दिला दी है. मार्करम की गेंद पर धवन ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन शॉट की टाइमिंग ठीक नहीं रही और मगाला ने आसान सा कैच लपक लिया. धवन 29 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 63/1. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
नौ ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय बगैर किसी नुकसान के 55 रन है. शिखर धवन चार चौकों की मदद से 24 और केएल राहुल दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल बाल-बाल बच गए. एनगिडी की गेंद पर गली में जानेमन मलान ने राहुल का कैच टपका दिया. पांच ओवर्स के बाद भारत का स्कोर बगैर बगैर किसी नुकसान के 38 रन है. शिखर धवन 17 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल (1 रन) और शिखर धवन बैटिंग करने आए हैं. लुंगी एनगिडी ने पारी का पहला ओवर डाला, जिसमें महज एक रन बना.
उधर साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव किया गया है. मार्को जानसेन की जगह सिसांडा मगाला को शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाला.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 2nd ODI Playing 11: दूसरे वनडे में पलटवार करेगी टीम इंडिया, ये है भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथ में है. पहले मैच में उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हुए, इस दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की पार्टनरशिप के दौरान बॉलिंग में बदलाव को लेकर सवाल खड़े हुए. ऐसे में अब टीम इंडिया चाहेगी कि दूसरे वनडे में गलतियों को भुलाया जाए और जीत की राह पकड़ी जाए.