IND vs PAK U19 Asia Cup Highlights: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धो डाला... जीत में स्टार बने एरॉन जॉर्ज और कनिष्क चौहान

IND vs PAK U19 Asia Cup: दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की.

Advertisement
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई. (Photo: ACC) अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई. (Photo: ACC)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

India vs Pakistan U19 Asia Cup 2025: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के मैच नंबर-5 में रविवार (14 दिसंबर) को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. ग्रुप-ए का यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया, जिसमें भारत ने 90 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था.

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर्स में 150 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं एरॉन जॉर्ज ने बल्ले से शानदार 85 रन बनाए. कनिष्क ने भी 46 रनों की पारी खेली थी. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कनिष्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह मैच बारिश के चलते 49-49 ओवरों का कर दिया गया था. बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 234 रनों से पराजित किया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 297 रनों से रौंद दिया था. भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप में 5 साल बाद पाकिस्तान को पराजित किया है. अब भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में 16 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा.

पाकिस्तान की ऐसी रही है इनिंग्स
चेज में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. समीर मिन्हास (9 रन) को तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने सस्ते में चलता कर दिया. तब टीम का स्कोर 21 रन था. दीपेश ने इसके बाद अली हसन बलूच को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. बलूच अपना खाता भी नहीं खोल सके. दीपेश ने अहम हुसैन (4 रन) को भी चलता कर दिया, जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 30/3 हो गया. इसके बाद कनिष्क चौहान ने सलामी बल्लेबाज उस्मान खान (16 रन) को आउट कर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई.

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ ने हुजैफा अहसान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की. इस पार्टनरशिप को वैभव सूर्यवंशी ने ब्रेक किया, जिन्होंने 23 रन बना चुके फरहान को चलता किया. भारतीय टीम को छठी कामयाबी खिलान पटेल ने दिलाई. खिलान ने हमजा जहूर (4 रन) को आउट किया. 

फिर कनिष्क चौहान ने अब्दुल सुभान (6 रन) और हुफैजा अहसान को आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया. हुफैजा अहसान ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 बॉल पर 70 रन बनाए. यहां से भारत की जीत औपचारिकता थी. मोहम्मद सैयाम (2 रन) और अली रजा (6 रन) आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. इन दोनों को किशन कुमार सिंह ने आउट किया.

टीम इंडिया की इनिंग्स: एरॉन जॉर्ज ने बनाए 85 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत ने 29 रनों के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया. वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बना सके और उन्हें मोहम्मद सैयाम ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. इसके बाद आयुष म्हात्रे और एरॉन जॉर्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. आयुष ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 38 रन बनाए. आयुष का विकेट भी सैयाम ने लिया. विहान मल्होत्रा (12) और वेदांत त्रिवेदी (7 रन) ने निराश किया. वेदांत के आउट होने के समय भारत का स्कोर 113/4 था.

Advertisement

इसके बाद एरॉन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडू ने मिलकर भारतीय इनिंग्स को संभाला. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान जॉर्ज ने 8 चौके की मदद से 57 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. जॉर्ज और कुंडू दोनों को अब्दुल सुभान ने एक ही ओवर में आउट किया. जॉर्ज ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों पर 85 रन बनाए. जबकि कुंडू के बल्ले से 22 रन निकले.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एरॉन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मचाई धूम, शतक से चूके- मगर दिल जीत लिया

अभिज्ञान कुंडू के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए उतरे कनिष्क चौहान ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. कनिष्क ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन बनाए. खिलान पटेल (6 रन), हेनिल पटेल (12 रन) और दीपेश देवेंद्रन (1 रन) कुछ खास नहीं कर पाए. पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद सैयाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. अब्दुल सुभान और नकाब शफीक को दो-दो सफलताएं मिलीं.

भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल.

Advertisement

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम, अली रजा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें थीं. 14 साल के वैभव ने यूएई के खिलाफ महज 95 गेंदों पर 171 रन बना दिए थे. एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. आगामी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है.

अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन
स्टैंडबाय: राहुल कुमार, जे हेमचूडेशन, आदित्य रावत और बीके किशोर.

भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले 
12 दिसंबर: बनाम यूएई, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई, (भारत 234 रनों से जीता)
14 दिसंबर: बनाम पाकिस्तान, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई (भारत की 90 रन से जीत)
16 दिसंबर: बनाम मलेश‍िया, द सेवन्स, दुबई 

Advertisement

नॉकआउट मैचों का शेड्यूल 
19 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2), आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई 
19 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल (B1 vs A2), द सेवन्स, दुबई 
21 दिसंबर: फाइनल, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement