India vs Pakistan World Cup Match: इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला... टी20 वर्ल्ड कप से पहले ICC का ऐलान

इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है. जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा. यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे.

Advertisement
रोहित शर्मा और बाबर आजम. रोहित शर्मा और बाबर आजम.

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

India vs Pakistan T20 World Cup Match: भारतीय टीम के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. उसे इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज दमदार अंदाज में जीती है. उसने अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है. जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा. यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे.

Advertisement

नासाउ स्टेडियम में होंगे 8 मुकाबले

मगर अब भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला किस मैदान पर होगा, इसका भी खुलासा हो गया है. यह मुकाबला न्यू नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (new Nassau County International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 34 हजार दर्शकों की है. उन्होंने बताया है कि वर्ल्ड कप के दौरान इस स्टेडियम में कुल 8 मैच होंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नासाउ स्टेडियम का अनावरण करने को तैयार हैं. स्टेडियम का काम चल रहा है. इसे मॉड्यूल स्टेडियम बनाने के लिए हमने वर्ल्ड क्लास सप्लायर्स से पार्टनरशिप भी की है. इस स्टेडियम में फैन्स और खिलाड़ी जून में 8 मैचों में शानदार मजे ले सकेंगे.

इस मैदान के लिए एडिलेड ओवल और ईडन पार्क की तरह ड्रॉप-इन पिच तैयार की जा रही है. यह पिच फ्लोरिडा में तैयार हो रही है, जिसे मई में न्यूयॉर्क लाया जाएगा.

Advertisement


इस स्टेडियम में होंगे यह 8 मुकाबले

श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका - 3 जून
भारत Vs आयरलैंड - 5 जून
कनाडा Vs आयरलैंड - 7 जून
नीदरलैंड्स Vs साउथ अफ्रीका - 8 जून
भारत Vs पाकिस्तान - 9 जून
साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश - 10 जून
पाकिस्तान Vs कनाडा - 11 जून
अमेरिका Vs कनाडा - 12 जून

ऐसा रहेगा आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

Advertisement

भारतीय टीम का शेड्यूल

5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून - Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून - Vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून - Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया

26 जून - पहला सेमीफाइनल, गयाना
28 जून - दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून - फाइनल, बारबाडोस

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement