India vs Pakistan Asia Cup 2023: इस द‍िन होगा भारत-पाकिस्तान का एश‍िया कप में थ्र‍िलर मुकाबला, जानें सब कुछ!

एश‍िया कप में भारत और पाक‍िस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीखों का पता चल गया है. पाकिस्तान बनाम भारत यह चर्च‍ित मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा. वहीं टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान की भ‍िड़ंत नेपाल से होगी. जिसने इस टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वाल‍िफाई किया है.

Advertisement
Pakistan vs India set for September 2 in Kandy in Asia Cup Pakistan vs India set for September 2 in Kandy in Asia Cup

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Match, Date, Venue: भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप 2023 का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाएगा. ड्राफ्ट शेड्यूल के लेटेस्ट वर्जन के अनुसार मेजबान पाकिस्तान 30 अगस्त को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नेपाल से भ‍िड़ने को तैयार है. यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर राउंड में आगे बढ़ते हैं, तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे. 

Advertisement

वेबसाइट क्रिकइंफो के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तान  एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को कैंडी में भारत से खेलने के लिए तैयार है. एशियाई क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से कर रही है. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. 

हालांकि ACC द्वारा अब तक इस टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल घोष‍ित नहीं किया गया है. वहीं इस टूर्नामेंट का ओर‍िजनल ड्राफ्ट शेड्यूल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तैयार किया है. हाल ही में इस टूर्नामेंट को लेकर हाइब्रिड मॉडल की मुहर लगी थी. जिस वजह से पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, नेपाल, बांग्लादेश, अफगान‍िस्तान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में कई तरह के बदलाव हो चुके हैं.

एश‍िया कप का फॉर्मेट ऐसा होगा, इतने बजे से मैच का प्रसारण 

Advertisement

टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जो सभी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरूहोंगे.  पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस राउंड में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी.  एशिया कप, इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से  नेपाल को छोड़कर अन्य टीमों को भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का भी मौका मिल जाएगा. 

पाकिस्तान जो चाहता था वो ना हो पाया 

एश‍िया कप 2023 के ओर‍िजनल मॉडल के अनुसार, जो पीसीबी द्वारा तैयार किया गया था. उसमें पाकिस्तान को सिर्फ एक शहर में चार मैचों की मेजबानी करनी थी.  हालांकि, इस महीने PCB के नए अध्यक्ष  जाका अशरफ ने  मुल्तान को दूसरे वेन्यू के रूप में जोड़ा. ड्राफ्ट शेड्यूल में, मुल्तान को केवल शुरुआती मैच की मेजबानी करनी है, जबकि लाहौर में तीन मैच और एक सुपर फोर गेम खेला जाएगा. 

बांग्लादेश और अफगान‍िस्तान 3 सितंबर को लाहौर में खेलेंगे 

बांग्लादेश को 3 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलना है. उसके बाद 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है. ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि चाहे वे पहले दौर में कहीं भी समाप्त हों, पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा. श्रीलंका बी1 और बांग्लादेश बी2 होगा. यदि नेपाल और अफगानिस्तान सुपर फोर चरण के लिए क्वाल‍िफाई करते हैं तो वे बाहर होने वाली टीम का स्थान ले लेंगे (ग्रुप ए में पाकिस्तान या भारत और ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश). 

Advertisement

वैसे ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, एकमात्र सुपर फोर मैच पाकिस्तान में 6 सितंबर को ए1 और बी2 के बीच खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर राउंड में आगे बढ़ते हैं, तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement