India vs Pakistan Asia Cup: भारत-पाकिस्तान फैन्स के लिए खुशखबरी... इस साल फिर होगा महामुकाबला, जय शाह ने किया ऐलान

एशिया कप 2023 इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में खेला जाएगा. इसका ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने किया है. जय शाह ने दो साल का क्रिकेट शेड्यूल जारी किया है. एशिया कप में इस बार भी भारत-पाकिस्तान समेत 6 टीमें होंगी...

Advertisement
रोहित शर्मा और बाबर आजम (Getty) रोहित शर्मा और बाबर आजम (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

India vs Pakistan Asia Cup: क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. यह मैच एशिया कप 2023 के तहत खेला जाना है. यह टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में खेला जाएगा. इसका ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने किया है.

जय शाह ने ट्वीट कर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत उन्होंने बताया है कि इसी साल सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.

Advertisement

जय शाह ने ट्वीट कर जारी किया शेड्यूल

बता दें कि जय शाह ने एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. जबकि बतौर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ही कुछ समय पहले बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. ऐसे में अभी यह भी तय नहीं है कि यह एशिया कप पाकिस्तान में ही खेला जाएगा या किसी दूसरे देश में शिफ्ट होगा.

जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि इस बार भी एशिया कप में 6 टीमें ही शामिल होंगी. यह टीमें भारत, पाकिस्तान, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालिफायर टीम होगी. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप स्टेज के तहत 6 टीमों के बीच कुल 6 मैच ही खेले जाएंगे. 

Advertisement

एशिया कप में इस बार कुल 13 मैच खेले जाएंगे

इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement