आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में मौसम पर भी नजर रहेगी. बारिश की वजह से मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच रद्द हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.
CWC 2019: नॉटिंघम में 'नॉटी' हो सकता है मौसम, बहुत मुश्किल है पूरे 50 ओवर का मैच
इस मैच में शिखर धवन नहीं होंगे. धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर कदम रखेंगे. राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे. अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं, यह जानने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इस पोजिशन के लिए कोहली के पास हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं.
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs NZ : वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच गुरुवार (13 जून) को खेला जाएगा.
IND vs NZ : वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.
IND vs NZ : वर्ल्ड कप मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा. टॉस 2.30 बजे किया जाएगा.
IND vs NZ : वर्ल्ड कप मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
IND vs NZ : वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कॉलिन मनुरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
aajtak.in