Ind Vs Nz, Rahul Dravid: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी विकेट लेने से चूक गई और इसका नतीजा रहा कि मैच ड्रॉ हो गया. ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या भारतीय टीम ने अपनी पारी घोषित करने में देरी की थी, क्योंकि अगर टीम इंडिया को आधा घंटा और मिल जाता तो जीत पक्की हो सकती थी.
इन सवालों का जवाब कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है और टीम के पारी घोषित करने के समय को बिल्कुल सही बताया. राहुल द्रविड़ बोले कि जहां तक मेरी समझ है, हमने बिल्कुल भी गलती नहीं की. जब हमने पारी घोषित की, उससे आधे घंटे पहले तक हम लोग ही प्रेशर में थे. अंत में ऋद्धिमान साहा ने शानदार बैटिंग की, जिसकी वजह से हम कुछ हदतक गेम में वापस आ पाए थे.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर सामने वाली टीम को 240-250 का टारगेट दिया जाता तो उनके पास 110 ओवर का वक्त होता. ऐसे में सिर्फ 3 से कम के औसत से ही रन बनाने होते, जो हमारे लिए मुश्किल पैदा कर सकता था.
कोच द्रविड़ बोले कि हमने बीते दिन एक विकेट भी ले लिया था, अंत में भी हम बिल्कुल करीब पहुंच गए थे. लेकिन आखिरी में एक विकेट नहीं ले सके, जो कि टेस्ट मैच की खासियत ही है.
आपको बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था, कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही थी लेकिन दूसरे-तीसरे सेशन में लगातार विकेट झटके. हालांकि, जब न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए थे, तब रचिन रवींद्र-एजाज पटेल ने शानदार बैटिंग की और भारतीय टीम आखिरी विकेट नहीं ले सकी.
aajtak.in