भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. गुप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली.
16वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर चुका है. एडम मिल्ने सात रन बनाकर वेंकटेश अय्यर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. यह वेंकटेश अय्यर के इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट रहा. 16 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 95/8.
14वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिर गया है. कप्तान मिचेल सेंटनर (2) को ईशान किशन ने एक डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया. 13.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 88/7
12वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. टिम सेफर्ट 17 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर की गेंद पर जिमी नीशाम ने एक रन पूरा किया, लेकिन सेफर्ट दूसरा रन भी दौड़ना चाहते थे. ईशान किशन ने विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया और ऋषभ पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 70 रन है. टिम सेफर्ट 14 और जिमी नीशाम शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं
भारत को चौथी सफलता मिल चुकी है. 11 ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड की टीम अब संकट में.
मार्टिन गुप्टिल ने 33 गेंदों पर चार छक्कों एवं इतने ही चौंकों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 68/3
आठ ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है. मार्टिन गुप्टिल 36 और टिम सेफर्ट 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन है. मार्टिन गुप्टिल 32 और टिम सेफर्ट शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. ग्लेन फिलिप्स को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलिप्स खाता भी नहीं खोल सके. पांच ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर - 30/3.
अक्षर पटेल ने तीसरे ओवर में एक और सफलता दिला दी है. मार्क चैपमैन (0) को अक्षर ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल (5) को अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 16 और डेरिल मिचेल 5 रन बनार क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी हैं. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.
दीपक चाहर ने आठ गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवर ने चाहर ने एडम मिल्ने की गेंदों पर कुल 19 रन बटोरे.
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का सातवां विकेट गिर गया है. हर्षल पटेल लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. पटेल ने 18 रनों का योगदान दिया. 19 ओवर के बाद स्कोर- 165/7
18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन है. हर्षल पटेल 12 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन है. हर्षल पटेल 6 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
17वें ओवरों की पहली गेंद पर भारत को छठा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अय्यर को एडम मिल्ने ने डेरिल मिचेल के हाथों लपकवाया.
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को पांचवां विकेट मिल चुका है. वेंकटेश अय्यर (20) को ट्रेंट बोल्ट ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है. श्रेयस अय्यर 21 और वेंकटेश अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 114 रन है. श्रेयस अय्यर 15 और वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz, Rohit Sharma: कैप्टन रोहित का जलवा...इस मामले में कोहली से भी आगे निकले, छक्के जड़ने में भी कमाल
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का चौथा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ईश सोढ़ी ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. रोहित ने 31 गेंदों पर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है. रोहित शर्मा 56 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
.कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां अर्धशतक है.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है. रोहित शर्मा 48 और श्रेयस अय्यर पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत (4) पवेलियन लौट गए हैं. पंत को सेंटनर ने जिमी नीशाम के हाथों कैच कराया
8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 77 रन है. रोहित शर्मा 42 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
7वें ओवर में भारत का एक और विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे.
7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन चलते बने हैं. ईशान (29) को मिचेल सेंटनर ने टिम सेफर्ट के हाथों कैच आउट कराया.
6 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 39 और ईशान किशन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. रोहित शर्मा 23 और ईशान किशन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने आठ रन बना लिए हैं. ये सभी रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर हैं. ट्रेंट बोल्ट NZ की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिए ईडन गार्डन्स से बेहतर जगह नहीं हो सकती. ईडन बल्लेबाजों की ऐशगाह रहा है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस वरदान साबित हो सकती है.
यहां क्लिक करें- Pak vs Ban: पाकिस्तानी बॉलर शाहीन आफरीदी ने मांगी माफी, मैच में बांग्लादेशी प्लेयर को मारी थी बॉल, देखें वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज को 3-0 से जीतने से भारत के जख्मों पर जरूर मरहम लगेगा और उसका मनोबल भी बढ़ेगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड टीम के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र है. इतने व्यस्त शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का उत्साह जरूर कम हुआ होगा.
यहां क्लिक करें- Hardik Pandya Fitness: अफ्रीका दौरे से भी कटेगा हार्दिक का पत्ता? फिटनेस पर सवाल, NCA जाने की तैयारी