न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दिया. खराब रोशनी के बावजूद मैच खेला जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया मैच जीत नहीं सकी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया है. टीम इंडिया आखिरी विकेट लेने में नाकाम रही और अंत में मैच ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन आखिरी दो सेशन में भारतीय स्पिनर्स के कमाल के आगे कीवी टीम बेदम नज़र आई.
लेकिन कानपुर टेस्ट के आखिरी घंटे में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दिया. खराब रोशनी के बावजूद मैच खेला जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया मैच जीत नहीं सकी.
कानपुर टेस्ट में चंद मिनटों का खेल बचा है, लेकिन मैदान में अंधेरा छाने लगा है. अंपायर्स ने दो-तीन बार रोशनी भी चेक की है, सिर्फ चार ओवर का गेम बचा है. अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ओर से शिकायत की जाती है, तो मैच रुक सकता है. ऐसे में टीम इंडिया को जल्द विकेट लेना होगा.
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को एक और झटका दिया है और अब टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में जीत से एक कदम ही दूर है. रवींद्र जडेजा ने टिम साउदी को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैच खत्म होने में सिर्फ 9 ओवर बचे हैं, ऐसे में भारतीय टीम को जल्द एक विकेट लेना होगा.
कानपुर टेस्ट में आखिरी घंटे का खेल चल रहा है, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट और चटक लिया है. जडेजा ने काइल जैमिसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो 30 बॉल खेल चुके थे. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 2 विकेट ही चाहिए.
कानपुर टेस्ट अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. अब एक घंटे से भी कम का खेल बचा है और टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की फिरकी पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.
कानपुर टेस्ट खत्म होने में अब सिर्फ एक घंटे का वक्त बचा है. टीम इंडिया को टेस्ट जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत है. रविचंद्रन अश्विन ने टॉम ब्लंडल को आउट कर दिया. बॉल बैट पर लगी और सीधे विकेटों में जा घुसी. न्यूजीलैंड का स्कोर 138/7
भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में अब जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. रवींद्र जडेजा ने लंच के बाद कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दिया है. केन विलियमसन के पैर जम चुके थे, लेकिन जडेजा ने उन्हें 24 रनों पर LBW आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर अब 128 पर 6 विकेट हो गया है.
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. पहले सेशन में न्यूजीलैंड की टीम हावी दिख रही थी, लेकिन आखिरी सेशन आते-आते भारतीय स्पिनर्स ने अपना जादू दिखाया है. लंच के बाद अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को एक और झटका दिया. न्यूजीलैंड अब पांच विकेट गंवा चुका है, टीम इंडिया जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है.
न्यूजीलैंड को चाय से ठीक पहले झटका लगा है, रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर को आउट किया. इसी के साथ न्यूजीलैंड के चार विकेट गिर गए हैं और अब टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है. चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 125/4 हो गया है, अभी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 159 रनों की जरूरत है.
क्लिक कर पढ़ें: कानपुर में अश्विन का धमाका, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़ा
कानपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की वापसी कराई है. शानदार टच में दिख रहे टॉम लैथम को रविचंद्रन अश्विन ने चलता किया और अब न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए हैं. इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब रविचंद्रन अश्विन तीसरे बॉलर बन गए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
• अनिल कुंबले- 619
• कपिल देव- 434
• रविचंद्रन अश्विन- 418
• हरभजन सिंह- 417
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है. टीम इंडिया की जीत में टॉम लैथम रोड़ा बन गए हैं, पहले उन्होंने समरविल के साथ बड़ी पार्टनरशिप की और अब कप्तान केन विलियमसन के साथ अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
कानपुर टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पांचवें दिन के दूसरे सेशन में भी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक ही विकेट गंवा पाई है और अब वह धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. भारतीय टीम को दूसरे दिन के पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला था, दूसरे सेशन की पहली बॉल पर एक विकेट मिला. लेकिन उसके बाद कोई विकेट नहीं मिला है.
दोपहर 1.15 बजे तक न्यूजीलैंड का स्कोर 108/2 हो गया है और 45 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 176 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 100 के पार चला गया है. जबकि अभी भी सिर्फ 2 ही विकेट गिरे हैं, आखिरी दो सेशन का खेल बचा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की ओर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है. आखिरी दिन सिर्फ टीम इंडिया को एक ही विकेट नसीब हुआ है, वो भी लंच के बाद दूसरे सेशन की पहली बॉल पर. बता दें कि न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 284 रन बनाने हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है और भारतीय टीम को पहली बॉल पर ही विकेट मिला है. उमेश यादव ने नाइट वॉचमैन विलियम समरविल को पवेलियन वापस लौटा दिया है. विलियम ने 110 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया के बॉलर्स को जमकर छकाया. अब भारतीय टीम मैच जीतने से सिर्फ 8 विकेट दूर है.
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और नाइट वॉचमैन विलियम समरविल ने भारतीय बॉलर्स को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. दोनों के बीच 70 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है. अब टीम इंडिया को अगले दो सेशन में नौ विकेट निकालने होंगे, तभी मैच पर कब्जा हो पाएगा. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 205 रनों की जरुरत है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पांचवें दिन शानदार शुरुआत की है. टॉम लैथम, विलियम समरविल के बीच 60 रनों की साझेदारी हो गई है और टीम इंडिया अब विकेट के लिए तरस रही है.
20 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है. विलियम सोमरविले चार चौकों की मदद से 25 और टॉम लैथम दो चौकों की बदौलत 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
12 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. विलियम सोमरविले 14 और टॉम लैथम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उमेश यादव के इस ओवर में सोमरविले ने दौ चौके लगाए.
नौ ओवर्स के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है. टॉम लैथम सात और विलियम सोमरविले छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए नौ विकेट की आवश्यकता है.
सात ओवरों की समाप्ति के न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है. टॉम लैथम 7 और नाइट वॉचमैन विलियम सोमरविले एक रन बनाकर क्रीज पर हैं