Ind vs Eng Score 3rd Test Day 3: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. आज (17 फरवरी) मैच का तीसरा दिन है, जो कि निर्णायक होने वाला है. आज के खेल से करीब-करीब पता चल जाएगा कि बैजबॉल जीतेगा या भारतीय टीम बाजी मारेगी.
दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 445 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं. टीम तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.
पहली पारी में इंग्लैंड टीम 238 रनों से पीछे
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद हैं. यही दोनों तीसरे दिन खेल शुरू भी करेंगे. भारतीय टीम के लिए अब तक स्पिन स्टार रविंचंद्रन अश्विन और पेसर मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया है. अश्विन के टेस्ट करियर का यह 500वां विकेट भी रहा.
पहली पारी में अभी इंग्लैंड टीम 238 रनों से पीछे है. ऐसे में इस समय यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच बराबरी पर मौजूद है. इस लिहाज से यह तीसरा दिन बेहद खास और निर्णायक होने वाला है. यदि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो मैच भारत के पाले में आ सकता है.
हालांकि इनके लिए एक बड़ी चुनौती यह भी रहेगी कि इस मैच में अब अश्विन नहीं रहेंगे. उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद ही फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से मैच से नाम वापस लिया है.
भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
ऐसे में बुमराह और सिराज को सबसे पहले शुरुआत में इंग्लैंड को तगड़े झटके देने होंगे. इसके बाद स्पिनर्स को जलवा दिखाना होगा. यदि भारतीय टीम पहली पारी में थोड़ी बहुत भी बढ़त हासिल करती है, तो यह उसके लिए पोजिटिव होगा. यदि इंग्लैंड टीम लीड बनाती है, तो फिर सारा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों के कंधों पर आ जाएगा.
इस स्थिति में मैच ड्ऱ़ॉ होने की स्थिति में भी जा सकता है. मगर सबसे खास यही है कि यदि भारतीय टीम को मैच में पकड़ बनानी है, तो उसे इंग्लैंड को जल्दी समेटना होगा. पहली पारी में कुछ रनों की बढ़त हासिल कर दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी कर बड़ा टारगेट सेट करना होगा.
सरफराज ने डेब्यू टेस्ट में खेला बैजबॉल गेम
बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 329 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इसके बाद रोहित 131 रन और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाकर आउट हुए.
जबकि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट पारी में 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. इस बैजबॉल गेम के दम पर सरफराज ने 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक छक्का और 9 चौके जमाए.
राजकोट टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
इंग्लैंड टीम: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. (अभी अश्विन के रिप्लेसमेंट का ऐलान होना बाकी है.)
aajtak.in