Advertisement

Ind Vs Eng 3rd T20: इंग्लैंड से आखिरी ओवर में हारा भारत, सीरीज 2-1 से जीती, सूर्या का शतक गया बेकार

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जुलाई 2022, 12:29 AM IST

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से मात दे दी है. इस हार के बावजूद भारतीय टीम सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही. भारत के लिए सूर्यकमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली.

Suryakumar Yadav (@Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच
  • इंग्लैंड ने 17 रनों से जीता यह मुकाबला
  • हार के बावजूद टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती
  • सूर्यकुमार ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और उसने 31 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद सूर्या और श्रेयस ने 119 रन जोड़कर पारी संभाला. फिर मैच के आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन जॉर्डन ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड को जिता दिया. इससे पहे टीम इंडिया की बॉलिंग पूरी तरह फेल नजर आई. इंग्लैंड की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया गया. डेविड मलान ने सिर्फ 39 बॉल में 77 और लियाम लिविंगस्टोन ने 29 बॉल में 42 रनों का स्कोर बनाया.

10:55 PM (3 वर्ष पहले)
10:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की 17 रनों से हार

Posted by :- Anurag Jha

भारत को तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 216 के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 117 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं क्रिस जॉर्डन और डेविड विली ने दो-दो विकेट लिए.

10:41 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चाहिए 21 रन

Posted by :- Anurag Jha

भारत को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत है. हर्षल पटेल और आवेश खान क्रीज पर हैं. सूर्यकुमार यादव 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का छठा विकेट गिर गया है. रवींद्र जडेजा को रिचर्ड ग्लीसन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रवींद्र जडेजा ने सात रन बनाए. 17.3 ओवर्स में भारत का स्कोर 6 विकेट पर 173 रन है.

Advertisement
10:27 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत का 5वां विकेट गिर गया है. दिनेश कार्तिक को डेविड विली ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कार्तिक ने 6 रन बनाए. 17 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 67 रन है. अब भारत को 18 गेंद पर 49 रन चाहिए.

10:24 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या का शतक

Posted by :- Anurag Jha

 सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले महज पांचवें भारतीय हैं.

10:16 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर इस समय 15.2 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 150 रन है. श्रेयस अय्यर को रीस टॉप्ली ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए. इस दौरान  श्रेयस ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव अभी 93 और दिनेश कार्तिक 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:48 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या-श्रेयस में 50 रनों की साझेदारी

Posted by :- Mohit Grover

सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई है. दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. और अब 10 ओवर का खेल बचा है, टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 130 से ज्यादा रनों की ज़रूरत है. भारत का स्कोर 83/3 है. 

9:22 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 3 विकेट गिरे, रोहित भी आउट

Posted by :- Mohit Grover

तेज़ बल्लेबाजी करने के चक्कर में टीम इंडिया लगातार विकेट खो रही है. ऋषभ पंत, विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा अपनी इस पारी में सिर्फ 11 ही रन बना पाए और टीम इंडिया का स्कोर अब 31 रन पर 3 विकेट हो गया है. अब सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर हैं.

Advertisement
9:10 PM (3 वर्ष पहले)

विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. पहले चौका, फिर छक्का जड़ने के बाद विराट कोहली एक और एग्रेसिव शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन कैच थमा बैठे.  विराट का विकेट गिरने के बाद अब सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आए हैं. भारत का स्कोर 13/2 हो गया है. 

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

216 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ओपनर ऋषभ पंत सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हो गए. भारत को दूसरे ही ओवर में झटका लगा है और टीम इंडिया का स्कोर 2 रन पर एक विकेट हो गया है. 

खास बात ये है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बैटिंग कर रहे हैं. 
 

8:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 216 रन

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में पहले बैटिंग करते हुए 215 का बड़ा स्कोर बनाया है. टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ यह इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है, ऐसे में टीम इंडिया को अगर यह मैच जीतना है तो रिकॉर्डतोड़ चेज़ करनी होगी. 

भारत की तरफ से इस मैच में हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. जबकि उमरान मलिक और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 100 रन पिटवा दिए. उमरान मलिक और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला था. 

8:28 PM (3 वर्ष पहले)

रवि बिश्नोई की फिरकी का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया की वापसी करवाई है और उन्होंने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए हैं. रवि ने 17वें ओवर में पहले डेविड मलान को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया, फिर पांचवीं बॉल पर मोइन अली भी आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर इसी के साथ 169/5 हो गया है.

8:05 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने पकड़ी रफ्तार

Posted by :- Mohit Grover

डेविड मलान की धमाकेदार फिफ्टी हुई है और इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच में वापसी की है. 13 ओवर का खेल हो गया है और इंग्लैंड का स्कोर 125/3 हो गया है. टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड को कम से कम स्कोर पर रोका जाए.

Advertisement
7:50 PM (3 वर्ष पहले)

हर्षल पटेल की स्लो बॉल का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड को एक और झटका लगा है और तेज़ शुरुआत के बाद टीम बैकफुट पर आती दिख रही है. हर्षल पटेल ने शानदार स्लो बॉल डाली और फिल सॉल्ट (8 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 84/3 हो गया है. 
 

7:36 PM (3 वर्ष पहले)

उमरान मलिक को मिली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली है. उमरान मलिक ने 27 के स्कोर पर जेसन रॉय का विकेट ले लिया है. बाहर जाती बॉल पर बल्ले का किनारा लगा और सीधा ऋषभ पंत ने कैच पकड़ ली. इंग्लैंड का स्कोर अब 61/2 हो गया है. 

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में ही 50 के पार इंग्लैंड

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने पावरप्ले के अंदर ही स्कोर पचास के पार पहुंचा दिया है, अभी सिर्फ उसका एक ही विकेट गिरा है. जेसन रॉय और डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

फिर फेल हुए जोस बटलर

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की बुरी फॉर्म जारी है, तीसरे टी-20 में भी वह सिर्फ 18 ही रन बना पाए. भारत के आवेश खान ने चौथे ओवर में जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. इंग्लैंड का स्कोर- 31/1

7:10 PM (3 वर्ष पहले)

वर्ल्ड इलेवन से भिड़ेगी टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: अमृत महोत्सव के तहत वर्ल्ड-11 से भिड़ेगी टीम इंडिया? मोदी सरकार ने BCCI को भेजा प्रस्ताव!

Advertisement
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

उमरान-आवेश पर नज़र

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, जेसन रॉय और जोस बटलर ओपनिंग करने आए हैं. भारत की ओर से युवा आवेश खान और उमरान मलिक ने बॉलिंग की शुरुआत की है. 

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने भी किए दो बदलाव

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जोर्डन, रेकी टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन

6:38 PM (3 वर्ष पहले)

उमरान मलिक को भी मिला मौका

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की पहले बैटिंग, हुए चार बदलाव

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है और टीम इंडिया की पहले फील्डिंग है. टीम इंडिया ने चार बदलाव किए हैं, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर और आवेश खान की टीम में वापसी हुई है. जबकि हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. 

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

मैच से पहले फैन्स से मिले रोहित शर्मा

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
6:22 PM (3 वर्ष पहले)

क्या क्लीन स्वीप करेगी टीम इंडिया ?

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आज आखिरी मुकाबला है. टीम इंडिया पहले ही 2-0 से इस सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाए हुए है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नज़र क्लीन स्वीप करने पर है.