ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली की कमाल की सेंचुरी की बदौलत भारत ने यहां पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. बांग्लादेश इस दबाव को झेल नहीं पाया और एक-एक करके उसकी बल्लेबाजी यूनिट ढेर हो गई. टीम इंडिया पर यहां क्लीन स्वीप होने का खतरा था, लेकिन आखिरी मैच जीतकर उसने इस खतरे को टाल दिया.
पढ़ें मैच रिपोर्ट: ईशान किशन के डबल धमाल से जीता भारत, बांग्लादेश को रौंद दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत
भारत की ओर से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए, उमरान मलिक और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला.
भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मैच में रिकॉर्ड 227 रनों से हराकर खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया है. भारत ने भले ही ये मैच जीत लिया हो लेकिन बांग्लादेश ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश को 410 का टारगेट दिया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम 182 पर ही ऑलआउट हो गई.
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे- बांग्लादेश 5 रनों से जीता
दूसरा वनडे- बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
तीसरा वनडे- भारत 227 रनों से जीता
टीम इंडिया अब तीसरे वनडे में जीत के बेहद करीब है, बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके हैं और अब सिर्फ एक ही विकेट बाकी है. शार्दुल ठाकुर ने एबादत हुसैन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है और बांग्लादेश का स्कोर 148/9 हो गया है.
भारतीय टीम अब तीसरे वनडे में जीत के करीब है, बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने आफिफ हुसैन को 8 रन के स्कोर पर आउट किया, बांग्लादेश का स्कोर 145/7 हो गया है.
बांग्लादेश को छठा झटका लगा है, महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर 143/6 हो गया है और अभी भी उसे जीत के लिए 267 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया को अब तीसरे वनडे में जीत दिखने लगी है, बांग्लादेश की आधी टीम आउट हो गई है. शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. बांग्लादेश का स्कोर 23 ओवर में 124/5 हो गया है.
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया है, उमरान मलिक ने यासिर अली को 25 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया है. टीम इंडिया अब मैच जीतने से सिर्फ 6 विकेट दूर है, बांग्लादेश का स्कोर 19.3 ओवर में 107/4 हो गया है.
बांग्लादेश की टीम ने 100 रनों का स्कोर पार कर लिया है, 19 ओवर में बांग्लादेश 3 विकेट खोकर 106 रन बना चुकी है. शाकिब अल हसन और यासिर अली की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है और दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो गई है. हालांकि अभी भी बांग्लादेश को 304 रन चाहिए, ऐसे में कोई कमाल ही उसे जिता सकता है.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम अब लड़खड़ाने लगी है. अक्षर पटेल ने पारी के 12वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड कर दिया है, इसी के साथ बांग्लादेश के तीन विकेट गिर गए हैं. 12 ओवर में ही बांग्लादेश का स्कोर 73/3 है और अभी उसे 337 रनों की जरूरत है.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर गया है, मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास को चलता किया. लिटन दास 29 रन बनाकर खेल रहे थे, अब बांग्लादेश का स्कोर 7.3 ओवर में 47/2 हो गया है.
बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है, अनामुल हक सिर्फ 8 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना कैच मोहम्मद सिराज को पकड़ा बैठे. बांग्लादेश का स्कोर 4.1 ओवर में 33/1 हो गया है.
बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है, अनामुल हक और लिटन दास की जोड़ी क्रीज़ पर उतरी है. भारत ने बांग्लादेश को 410 रनों का टारगेट दिया है, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने बॉलिंग की शुरुआत की है.
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट पर 409 रन बनाए. विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने धमाका करते हुए 210 रन बना डाले. ईशान ने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं विराट ने 91 बॉल की इनिंग में 11 चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत का सातवां विकेट गिर चुका है. शाकिब अल हसन ने यह सफलता दिलाई है. शाकिब ने वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड कर दिया. सुंदर ने 27 बॉल पर 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छ्क्का शामिल रहा. भारत का स्कोर 48.5 ओवर के बाद सात विकेट पर 405 रन है.
भारतीय टीम के चार सौ रन पूरे हो गए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इंदौर में बनाए गए 418 रनों के अपने रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं. 418 रन भारत का वनडे इंटरनेशनल में फिलहाल सबसे बड़ा स्कोर है.
भारतीय टीम का एक और विकेट गिर चुका है. अक्षर पटेल 20 रन बनाकर चलते बने हैं. अक्षर को तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया. भारत का स्कोर 47.3 ओवर के बाद छह विकेट पर 391 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 26 और शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- भगवंत मान ने कहा था- कोहली भी रोज शतक नहीं मारता, चार घंटे बाद ही आ गई सेंचुरी
46 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 376 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 19 और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत 400 रनों का आंकड़ा छू पाता है या नहीं.
विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. कोहली का विकेट शाकिब अल हसन ने लिया है. कोहली इनसाइड आउट शॉट मारना चाहते थे लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और मेहदी हसन मिराज ने आसान सा कैच लपक लिया. भारत का स्कोर 41.5 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 345 रन है. कोहली ने 91 बॉल पर 113 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. फिलहाल अक्षर पटेल एक और वॉशिंगटन सुंदर 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को चौथा लगा है. कप्तान केएल राहुल का विकेट गिर गया है. राहुल 8 रन बनाकर चलते हैं. उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर 344/4. 9 ओवरों का खेल बाकी है.
क्लिक करें- टीम इंडिया को मिला चौथा दोहरा शतकवीर, सचिन-सहवाग-रोहित के बाद ईशान किशन की डबल सेंचुरी
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. कोहली के अब 72 शतक हो चुके हैं जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से एक ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. सचिन ने 100 शतक लगाए थे.
सबसे ज्यादा शतक:
सचिन तेंदुलकर - 100
विराट कोहली - 72
रिकी पोंटिंग - 71
विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेल डाली है. कोहली ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया है. कोहली ने 85 बॉल पर यह शतक जड़ा है. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया है. कोहली ने तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद शतक लगाया है. कोहली के वनडे करियर का यह 44वां और ओवरऑल 72वां शतक है.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए है. श्रेयस को इबादत हुसैन ने लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया है. श्रेयस ने तीन रनों का योगदान दिया. भारत का स्कोर 38.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 320 रन है. विराट कोहली 97 और केएल राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशान किशन की बेहद यादगारी पारी का अंत हो गया है. ईशान किशन ने आउट होने से पहले 210 रनों की पारी खेली. ईशान ने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. ईशान किशन का विकेट तस्कीन अहमद ने लिया. लिटन दास ने लॉन्ग-ऑफ पर ईशान का कैच लपका. भारत का स्कोर 36.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 306 रन है. विराट कोहली 86 और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
वनडे में भारतीय बल्लेबाज के दोहरे शतक: रोहित शर्मा- 264 वीरेंद्र सहवाग- 219 ईशान किशन- 210 रोहित शर्मा- 209 रोहित शर्मा - 208 सचिन तेंदुलकर - 200*
ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ दिया है. ईशान किशन ने मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर सिंगल लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया. ईशान दोहरा शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं और उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए. ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं. इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था.
ईशान किशन और विराट कोहली ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. ईशान किशन फिलहाल 121 बॉल पर 192 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. वहीं कोहली ने अबतक 77 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर 33.1 ओवर के बाद एक विकेट पर 279 रन है. बांग्लादेश में अब किसी बल्लेबाज का वनडे इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ा स्कोर हो चुका है. इससे पहले शेन वॉटसन ने 185 रन बनाए थे.
32 ओवरों का खेल हो चुका है. भारतीय टीम ने इस समय एक विकेट पर 269 रन बनाए हैं. ईशान किशन 186 रन पर डटे हुए हैं. वहीं कोहली ने 73 रन जड़ दिए हैं. ईशान को दोहरा शतक बनाने के लिए मात्र 14 रन बनाने हैं. दोनों के बीच अबतक 254 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
ईशान किशन अब दोहरे शतक की ओर पहुंचते जा रहे हैं. ईशान फिलहाल 179 रन तक पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया है और 20 चौके के साथ-साथ नौ छक्के लगाए हैं. यदि ईशान किशन दोहरा शतक लगाते हैं तो वह यह उपब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे. भारत के लिए रोहित शर्मा तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था.
ईशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. ईशान किशन ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं जिसमें 16 चौके और आठ छक्के लगाए हैं. ईशान ने 150 रन बनाने के लिए 103 गेंदें ली हैं. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद एक विकेट पर 217 रन है. कोहली और ईशान की अब डबल सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है.
विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए अपना पचासा पूरा कर लिया है. कोहली ने 54 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया है जिसमें चार चौके शामिल रहे.
ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है. ईशान के इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक है. ईशान ने 86 बॉल पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए. भारत का स्कोर 23.5 ओवर के बाद एक विकेट पर 161 रन है.
भारत का स्कोर 23 ओवर के बाद एक विकेट पर 148 रन है. ईशान किशन 82 गेंदों पर 97 और विराट कोहली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 133 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका है. ईशान किशन काफी तूफानी बैटिंग कर रहे हैं और वह 75 रन पर पहुंच चुके हैं. विराट कोहली भी सेट हो चुके हैं और फिलहाल 19 रन पर खेल रहे हैं. 17 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है.
ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ईशान ने 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 14.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 79 रन है. कोहली 16 और ईशान 54 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 45 रन है. ईशान किशन 33 और विराट कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके लगाए हैं. वहीं विराट कोहली भी एक चौका जड़कर खेल रहे हैं.
भारत का पहला विकेट गिर चुका है. शिखर धवन आउट हो गए हैं. धवन को मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. धवन सिर्फ तीन रन बना पाए. भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 17 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर चार ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन है. शिखर धवन आठ बॉल पर तीन और ईशान किशन 17 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने अपनी पारी में दो चौके लगाए हैं.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. ईशान किशन और शिखर धवन क्रीज पर उतरे हैं. भारतीय टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से ही अच्छे खेल की आस होगी. बांग्लादेश की ओर से पारी का पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा और दीपक चाहर इस मुकाबले से बाहर हो गए थे. उनकी जगह ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका मिला है.