IND vs BAN Test Series: 'शर्ट भी खोल ले...', टाइम वेस्ट कर रहा था बांग्लादेशी प्लेयर, भड़क गए विराट कोहली, Video

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फील्ड पर काफी अग्रेसिव रहते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट मैच में भी यह नजारा देखे को मिला है. मेजबान टीम के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो ने खेल के दूसरे दिन एक मौके पर समय बर्बाद करने की कोशिश की, जिसके चलते विराट कोहली भड़क गए.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

aajtak.in

  • ढाका,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं. फील्डिंग करने के दौरान वह फैन्स का उत्साह बढ़ाने से नहीं चूके. वहीं उनका आक्रामक स्वभाव भी दर्शकों को देखने मिल जाता है. भारत-बांग्लादेश के बीच मीरपुर में हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाज टाइम वेस्ट करने की कोशिश कर रहे थे जिसपर कोहली भड़क गए.

Advertisement

मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

यह पूरा वाकया टेस्ट मैच के दूसरे दिन शाम के सत्र में  हुआ. उस समय बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो गई थी. उस समय रोशनी उतनी अच्छी नहीं थी, ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज समय जाया करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपना रहे थे. छठे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद नजमुल हुसैन शंतो ने अपने जूते के फीते बांधने शुरू कर दिए.

फिर क्या था विराट कोहली ने समय बर्बाद करने के लिए नजमुल हुसैन शंतो की खिंचाई कर डाली. कोहली ने अपनी जर्सी को खींचते हुए नजमुल शंतो से ये बताना चाहा कि वे अपना शर्ट भी खोल लें.' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

यह एकमात्र उदाहरण नहीं था जब नजमुल हुसैन शंतो ने क्रीज पर समय बर्बाद करने की कोशिश की. इससे पहले जब बांग्लादेश दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो नजमुल शंतो ने अपना बल्ला बदलने के लिए डगआउट की ओर इशारा किया. 12वां खिलाड़ी बल्ला लेकर मैदान पर आया भी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि शंतो ने पुराने बल्ले के साथ ही खेलना सही समझा.

Advertisement

दूसरे मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर ढेर कर दिया था. मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. वहीं नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमेश यादव और आर. अश्विन ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में भारत की भी पहली पारी में शुरुआत काफी खराब रही और उसने 100 रन के अंदर ही चार विकेट खो दिए.

पंत-श्रेयस ने बचाई टीम इंडिया की लाज

इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी करके भारत को 314 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.  ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए. दोनों की इस शानदार पारी का नतीजा था कि टीम इंडिया को 87 रनों की बढ़त भी मिली. जवाब में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 100 के अंदर ही चार विकेट खो दिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement