scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Bangladesh 2nd Test Day 3: भारत पर अब हार का संकट? 50 रन से पहले ही 4 विकेट खोए

aajtak.in | ढाका | 24 दिसंबर 2022, 4:37 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मीरपुर टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए अब भी 100 रनों की आवश्यकता है. जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल नाबाद लौटे.

विराट कोहली विराट कोहली

हाइलाइट्स

  • भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • पहली पारी: बांग्लादेश-227, भारत- 314
  • बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रन पर ढेर
  • टीम इंडिया को मिला 145 रनों का टारगेट

तीसरे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 45 रन बनाए हैं और उसके चार विकेट गिर चुके हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रनों की जरूरत है. इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास ने 73 रन बनाए.पहली पारी के आधार पर भारत को 87 रनों की बढ़त मिली थी. ऐसे में उसे जीत के लिए 145 रनों का टारगेट मिला है.

4:28 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने जीत के लिए 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. जयदेव उनादकट 3 और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रन चाहिए और उसके छह विकेट हाथ में हैं.

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट हुए

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. कोहली का कैच शॉर्ट लेग पर मोमिनुल ने लिया. आउट होने के बाद विराट कोहली का गुस्सा फूट फूट पड़ा क्योंकि बांग्लादेशी खिलाड़ी दायरे से बाहर आकर सेलिब्रेट करने लगे थे. कोहली ने अंपायर से इसकी शिकायत भी की. भारत का स्कोर- 38/4. अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर हैं.

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल भी मेहदी हसन मिराज की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं. गिल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए सात रन बनाए. अब विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं. भारत का स्कोर- 29/3. 

3:32 PM (2 वर्ष पहले)

पुजारा भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. चेतेश्वर पुजारा स्टंप आउट हो गए हैं. पुजारा को मेहदी हसन ने आउट किया. भारतीय टीम का स्कोर- 12/2. अब अक्षर पटेल शुभमन गिल का साथ निभाने आए हैं.

Advertisement
3:15 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान केएल राहुल दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. केएल राहुल को शाकिब अल हसन ने चलता किया. भारत का स्कोर- 3/1. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. 

2:57 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 145 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

मीरपुर टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 145 रनों का टारगेट मिला है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 70.2 ओवरों में 231 रन पर पैक हो गई. लिटन दास ने 73 और जाकिर हसन ने 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए. वहीं आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई. इसके अलावा उमेश यादव और जयदेव को 1-1 सफलताएं मिली. बांग्लादेश ,का आखिरी बल्लेबाज रन-आउट हुआ.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के नौ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का नौवां झटका लग चुका है. ताइजुल इस्लाम एलबीडब्ल्यू आउट हो गए है. ताइजुल इस्लाम ने रिव्यू लिया लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकली. बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 220 रन है. तस्कीन अहमद और खालेद अहमद क्रीज पर हैं.

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

लिटन दास आउट

Posted by :- Anurag Jha

लिटन दास की पारी का अंत हो गया है. लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. लिटन ने 98 गेंदों का सामना करते हुए कुल 73 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 219 रन है. बांग्लादेश की कुल बढ़त 132 रनों की हो चुकी है.

1:47 PM (2 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

खेल के तीसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश का स्कोर इस समय तक सात विकेट पर 195 रन है. लिटन दास 58 और तस्कीन अहमद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की लीड अब 108 रनों की हो चुकी है.

Advertisement
1:19 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को सातवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

नुरुल हसन की तूफानी पारी का अंत हो गया है. नुरुल को अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. नुरुल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. बांग्लादेश का स्कोर 159/7. लिटन दास 41 और तस्कीन अहमद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की लीड 72 रनों की हो चुकी है. 

12:43 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को छठा झटका लग चुका है. मेहदी हसन मिराज बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए है. मेहदी का विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किया. फिलहाल लिटन दास और नुरुल हसन क्रीज पर है. बांग्लादेश की लीड सिर्फ 26 रनों की है. बांग्लादेश दूसरी पारी में- 113/6.

12:28 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. जाकिर हसन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है. जाकिर को उमेश यादव ने मोहम्मद सिराज के हाथों आउट कराया. जाकिर ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर- 102/5. लिटन दास और मेहदी हसन क्रीज पर हैं.

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

जाकिर हसन ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर इस समय चार विकेट पर 101 रन है. जाकिर हसन 51 और लिटन दास 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. जाकिर हसन का यह महज दूसरा टेस्ट मैच है. जाकिर ने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था. बांग्लादेश अब 14 रनों से आगे हो गया है.

11:47 AM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. लिटन दास और जाकिर हसन क्रीज पर मौजूद है. बांग्लादेश का स्कोर- 73/4. यानी कि बांग्लादेश अब भी भारत से पहली पारी के आधार पर 14 रन पीछे है.

Advertisement
11:06 AM (2 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

मीरपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच की घोषणा कर दी गई है. बांग्लादेश का स्कोर इस समय तक चार विकेट पर 71 रन है. जाकिर हसन 37 और लिटन दास 0 रन पर नाबाद है. बांग्लादेश भारत से अब भी 16 रन पीछे है.

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब मुश्फिकुर रहीम भी एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने हैं. मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने चलता किया. बांग्लादेश का स्कोर- 70/4. जाकिर हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं.

10:25 AM (2 वर्ष पहले)

शाकिब हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. शाकिब अल हसन पवेलियन लौट गए हैं. शाकिब को जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर- 51/3. मुश्फिकुर और जाकिर हसन क्रीज पर हैं.

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का स्कोर- 42/2

Posted by :- Anurag Jha

20.2 ओवर्स की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. जाकिर हसन 19 और कप्तान शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम से बांग्लादेश अब भी 45 रन पीछे है.

9:34 AM (2 वर्ष पहले)

सिराज ने लिया विकेट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. अबकी बार मोहम्मद सिराज ने कामयाबी दिलाई है. सिराज ने मोमिनुल हक को आउट किया. गेंद मोमिनुल के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए पंत के दस्ताने में समां गई. बांग्लादेश का स्कोर दूसरी पारी में 26/2. शाकिब अल हसन 0 और जाकिर हसन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:15 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. आर. अश्विन ने नजमुल हुसैन शंतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. नजमुल ने रिव्यू लिया लेकिन वह नाकाम रहा. गेंद पहले पैड पर लगी थी और तीन रेड दिखाए गए. नजमुल ने पांच रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर- 14/1. जाकिर हसन और मोमिनुल क्रीज पर हैं.

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

मीरपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. नजमुल हुसैन शंतो और जाकिर हसन क्रीज पर हैं. भारत की ओर से दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका जिसमें पांच रन बने. बांग्लादेश दूसरी पारी में- 12/0. नजमुल हुसैन शंतो 5 और जाकिर हसन सात रन पर खेल रहे हैं.

8:08 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल

Posted by :- Anurag Jha

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. नजमुल हुसैन शंतो पांच और जाकिर हसन दो रन बनाकर नाबाद रहे थे. बांग्लादेश अब भी भारत से 80 रन पीछे है. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम बांग्लादेश को कम स्कोर पर आउट करके मैच जीतने की कोशिश करेगी. तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 9 बजे से शुरू होना है.

Advertisement
Advertisement