IND vs BAN 1st ODI: रोहित शर्मा-विराट कोहली-शिखर धवन सब फेल, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में इस तरह फिसड्डी रहे बल्लेबाज

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन के जाल में एक-एक करके भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए. केवल केएल राहुल ही क्रीज पर टिक पाए और उन्होंने शानदार पारी खेली है.

Advertisement
IND vs BAN Match IND vs BAN Match

aajtak.in

  • ढाका,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 186 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम में शामिल स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन से धमाकेदार पारी की उम्मीद थी लेकिन तीनों ही कुछ खास नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला भी नहीं चला. केवल केएल राहुल ही अच्छा खेल दिखा पाए.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे. दोनों से अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सबसे पहले शिखर धवन चलते बने. धवन को स्पिनर मेहदी हसन ने बोल्ड आउट किया. धवन ने तो सात रन बनाने के लिए 17 बॉल खेल लीं. जब धवन आउट हुए तो उस समय भारत का स्कोर 23 रन था.

लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

कोहली-रोहित एक ही ओवर में हुए आउट

धवन के आउट होने के बाद फैन्स को रोहित-राहुल से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन दोनों ही भरोसे पर खरे नहीं उतरे. दोनों ही खिलाड़ी पारी के 11वें ओवर में शाकिब अल हसन का शिकार बने. शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया. फिर एक गेंद बाद शाकिब ने विराट कोहली को भी लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा ने 27 और कोहली ने 9 रनों की पारी खेली.

Advertisement

तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इस पार्टनरशिप को इबादत हुसैन ने तोड़ा जिन्होंने श्रेयस अय्यर को चलता किया था. श्रेयस ने 24 रनों की पारी खेली. श्रेयस के जाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने 60 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन शाकिब और इबादत हुसैन ने लगातार विकेट चटकाकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी.

केएल राहुल ने बचाई लाज

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. यदि केएल राहुल ने 73 रन नहीं बनाए होते तो भारत 175 रन भी क्रॉस नहीं कर पाती. राहुल ने 70 बॉल पर ये 73 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिएवहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement