IndW vs AusW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पहले भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बैकफुट पर रखा, लेकिन बारिश के कारण खराब हुए ओवर्स के कारण मैच कम ही खेला गया और अंत में दोनों टीमों ने ड्रॉ पर हाथ मिला लिया.
क्वींसलैंड में खेले गए इस मैच में शानदार शतक जड़ने वालीं स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 377 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 241 रन बना पाई और उसने 9 विकेट के बाद पारी को घोषित कर दिया था.
इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तेज बल्लेबाजी की और शेफाली वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 37 ओवर में ही 135 रन बना डाले.
टीम इंडिया ने यहां अपनी पारी को घोषित किया था और ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया था. चौथी पारी में 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 36 रन बनाकर दो विकेट गंवा चुकी थी, जब दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाए और मैच ड्रॉ हुआ.
शानदार रहा महिला टीम का पहला पिंक बॉल टेस्ट
भारतीय टीम के लिए ये पहला मौका था, जब उन्हें डे-नाइट टेस्ट खेलने का मौका मिला. पहली पारी में स्मृति मंधाना की शानदार पारी हो या फिर दीप्ति शर्मा का अर्धशतक हो और फिर झूलन गोस्वामी, पूजा की शानदार बॉलिंग ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा. दूसरी पारी में भी युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने अपना अर्धशतक जमाया.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से हारी थी, टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और अब तीन-टी20 मैच बाकी हैं. इस दौरे पर अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 प्वाइंट और भारतीय टीम 4 प्वाइंट जुटा पाई है.
aajtak.in