Sanju Samson Team India: खराब फॉर्म, फिटनेस या कुछ और...? संजू सैमसन को क्यों नहीं मिला ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. संजू इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी जगह नहीं बना पाए थे. देखा जाए तो संजू के फॉर्म में निरंतरता का अभाव रहा है, जो उनके खिलाफ जाता है.

Advertisement
संजू सैमसन संजू सैमसन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके नहीं मिले हैं. संजू सैमसन ने 2015 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, इसके बावजूद वह कुल मिलाकर 37 मुकाबले ही खेल पाए हैं. संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. संजू इससे पहले वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी जगह नहीं बना पाए थे, वहीं एशिया कप के लिए उन्हें बतौर रिजर्व विकेटकीपर चुना गया था.

Advertisement

संजू सैमनस को लगातार मौके नहीं मिलने से उनके फैन्स निराश हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कुछ फैन्स काफी अनलकी क्रिकेटर कहते है, लेकिन संजू का मानना है कि वह जहां तक पहुंचे हैं, वो कम बड़ी बात नही हैं. संजू ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, 'लोग मुझे सबसे अनलकी क्रिकेटर कहते हैं. लेकिन मैं फिलहाल जहां तक ​​पहुंचा हूं, यह उससे कहीं ज्यादा है जो मैंने सोचा था.'

संजू सैमसन कहते हैं, "रोहित शर्मा शायद पहले या दूसरे शख्स थे जो मेरे पास आए और बात की. रोहित ने कहा 'तुमने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए, तुम वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हो.' मुझे उनसे बहुत समर्थन मिला." संजू सैमसन ने इंटरनेशनल लेवल पर आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया था. हालांकि उस सीरीज में सैमसन ने दो मैच खेलकर 41 रन बनाए थे.

Advertisement

संजू की फॉर्म में निरंतरता का अभाव

29 साल के संजू सैमसन ने हाल ही समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. संजू ने केरल के लिए 8 मैच खेलकर 138 रन बनाए थे और उनका एवरेज 27.60 का रहा था. संजू दो मौकों पर ही अर्धशतकीय पारियां खेल पाए थे. संजू यदि मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाते तो शायद उन्हें इस सीरीज में मौका मिलता. कुल मिलाकर देखें तो संजू के फॉर्म में निरंतरता का अभाव रहा है, जो उनके खिलाफ गया.

जितेश शर्मा को परखना चाहते हैं सेलेक्टर्स

चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जितेश शर्मा और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर चुूना. ईशान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले थे, वहीं 29 साल के जितेश शर्मा ने एशियन गेम्स के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जितेश की बैटिंग और विकेटकीपिंग स्किल्स को परखना चाहते हैं, इसलिए उन्हें संजू पर तवज्जो दी गई.

फिटनेस की बात की जाए तो संजू सैमसन इस मामले में कई खिलाड़ियों से कोसो आगे हैं. संजू अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. संजू कई मौकों पर जिम से वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. वैसे भी विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए खुद को फिट रखना काफी जरूरी होता है.

Advertisement

संजू सैमसन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

29 साल के संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल में 19.68 की औसत और 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. संजू ने सिर्फ 13 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 55.71 के एवरेज से 390 रन दर्ज हैं. संजू को अगली बारी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसके लिए उन्हें घरेलू स्तर पर शानदार खेल दिखाना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement