IND vs AUS Final, U19 World Cup 2024: रोहित का, कोहली का, शमी का, सबका बदला लेगा उदय... 84 दिनों बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से जीतेगा वर्ल्ड कप!

भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को बेनोनी में खेला जाना है. भारत की यूथ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

Advertisement
उदय सहारन की कप्तानी में फाइनल खेलेगी भारतीय टीम (@Getty Images) उदय सहारन की कप्तानी में फाइनल खेलेगी भारतीय टीम (@Getty Images)

aajtak.in

  • बेनोनी (साउथ अफ्रीका),
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी के विलमूर पार्क में खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली थी.

Advertisement

एक साल के अंदर ये तीसरा फाइनल

देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक साल के अंदर तीसरी बार कोई फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले जो दो मुकाबले हुए थे, उनमें भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. 7-11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने WTC फाइनल में थी. उस मैच में भारत को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

फिर 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के चलते टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया. हार के बाद भारतीय खिलाड़ी और फैन्स की आंखें नम हो गई थीं.

Advertisement

सहारन लेंगे WC फाइनल की हार का बदला!

अब भारत की यूथ टीम के पास वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोहित ब्रिगेड को मिली उस हार का बदला लेने का मौका है. सिर्फ 84 दिनों बाद ये घड़ी सामने आई है. भारतीय फैन्स यह डायलॉग जरूर कह रहे होंगे, "रोहित का, कोहली का, शमी का, राहुल का, सबका बदला लेगा हमारा उदय." भारतीय कप्तान उदय सहारन भी फैन्स की इस हसरत को पूरा करने की तैयारी में जुटे होंगे.

उदय सहारन की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इस बड़े मौके को कतई गंवाना नहीं चाहेगी. हालांकि भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया का भी प्रदर्शन शानदार रहा रहा और उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी कांटेदार होगा.

फाइनल में भारत का पलड़ा भारी

मगर यहां बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है. दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी. यदि भारतीय टीम जीतती है, तो यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी. इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है. पिछला वर्ल्ड कप खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है. भारतीय टीम की नजरें छठी बार खिताब जीतने पर हैं. 

भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा तीन बार अंडर 19 विश्व कप जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं. उसे फाइनल में दो बार हार मिली है. यह दोनों ही बार भारतीय टीम ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी. इसके अलवा पाकिस्तान दो, जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार विजयी रहे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन
2000 सीजन- Vs श्रीलंका-  6 विकेट से जीते
2008 सीजन- Vs साउथ अफ्रीका-  12 रन से जीते
2012 सीजन- Vs ऑस्ट्रेलिया-  6 विकेट से जीते
2018 सीजन- Vs ऑस्ट्रेलिया-  8 विकेट से जीते
2022 सीजन- Vs इंग्लैंड-  4 विकेट से जीते

भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैम्पबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, एडन ओ कॉनर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement