भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में आज (13 मार्च) अंतिम दिन का खेल होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय तक मैथ्यू कुह्नमैन शून्य और ट्रेविस हेड तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रनों का स्कोर किया था, जिसके चलते उसे 91 रनों की लीड हासिल हुई थी.
पांचवे दिन का पहला सत्र होगा काफी अहम
चूंकि भारतीय टीम के पास अब भी 88 रनों की लीड है, ऐसे में पांचवें दिन के खेल में दबाव पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर होगा. पांचवें दिन के खेल का पहला सत्र दोनों टीमों के लिहाज से काफी अहम होने जा रहा है. यदि भारतीय गेंदबाज पहले घंटे में तीन-चार विकेट चटका लेते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी को बिखरने में देर नहीं लगेगी, लेकिन इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को बेहतर लेंथ और लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम यदि 150 रनों तक में ऑलआउट हो जाती है तो भारत की जीत पक्की हो जाएगी.
जड्डू-अश्विन को लगाना होगा पूरा जोर
पांचवें दिन खासतौर पर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी पर भारतीय फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. वैसे भी रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने इस पूरी सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में अबतक 17.36 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन के नाम पर 15.62 के एवरेज से 24 विकेट दर्ज हैं. जडेजा-अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल को भी दमखम दिखाना होगा.
ये पढ़ें- कोहली ने पलट दिया पूरा मैच, अहमदाबाद टेस्ट में ऐसे जीत सकती है टीम इंडिया, मिलेगा WTC फाइनल का टिकट
टीम इंडिया इस सीरीज में दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग एक सेशन में ही आउट कर चुकी है, ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि एक बार फिर ऐसा ही कुछ पांचवें दिन के खेल में होगा. ये अलग बात है कि दिल्ली, इंदौर या नागपुर की पिच खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल थी. वहीं अहमदाबाद की पिच पर गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में आर. अश्विन ने छह विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने पचास के करीब ओवर डाले थे.
टीम इंडिया के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. मुकाबले के ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. ऐसे में टीम इंडिया को दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल में खेला जाना है.
WTC प्वाइंट टेबल (2021 - 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ
चौथे दिन किंग कोहली ने जमाया रंग
मुकाबले का चौथा दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करते हुए 186 रनों की यादगार पारी खेली. कोहली ने इस मैराथन पारी के दौरान 364 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. कोहली के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक रहा. कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. यानी विराट कोहली ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद कोई टेस्ट शतक लगाया है.
क्लिक करें- अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा कैसे तय करेगा WTC फाइनल का टिकट? समझें पूरा समीकरण
इस दिल जीतने वाली पारी के दौरान विराट कोहली का साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बखूबी दिया. अक्षर पटेल ने 79 और भरत ने 44 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारत की पहली पारी में ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 128 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी को तीन-तीन सफलताएं हासिल हुईं.
aajtak.in