IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन में होगी देरी... BCCI ने इस वजह से बदला प्लान!

इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी. हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में पहले बताया गया था कि वो जल्दी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. लेकिन अब गंभीर 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे.

Advertisement
Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal and Jasprit Bumrah Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal and Jasprit Bumrah

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि इसी दौरान टेस्ट कप्तान का भी ऐलान किया जाना है. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके चलते भारत को इस फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है.

Advertisement

कब होगा टीम का अनाउंसमेंट?

अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी होगी. पहले टीम का चयन 23 मई को किया जाना था, लेकिन अनाउंसमेंट मई के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. आईपीएल के कुछ दिनों के लिए स्थगित होने और फिर दोबारा शुरू होने कारण BCCI ने अपना प्लान बदला है.

उधर ऋषिकेश कानितकर इंग्लैंड टूर पर इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच होंगे. कनितकर के अलावा सुभदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) भी सपोर्ट स्टाफ का पार्ट होंगे. भारत-ए टीम इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी, जिसमें इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास और भारत की सीनियर टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच शामिल है.

वैसे एक बात पक्का है कि इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में पहले बताया गया था कि वे जल्दी इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. लेकिन अब वो 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से होगा.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर, फोटो: Getty Images

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. WTC 2023-25 का फाइनल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

भारत-ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.

भारत-ए का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल)
पहला मैच बनाम इंग्लैंड लॉयन्स: 30 मई-2 जून, कैंटरबरी
दूसरा मैच बनाम इंग्लैंड लॉयन्स: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्प्टन
इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहैम

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement