India Playing 11 vs Australia 3rd Test: केएल राहुल की हो सकती है छुट्टी, इंदौर टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11?

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला आज (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है. मुकाबला भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
राहुल द्रविड़ और केएल राहुल. राहुल द्रविड़ और केएल राहुल.

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

India Playing 11 vs Australia 3rd Test: इस समय भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला आज (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है. मुकाबला भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

तीसरे मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव ओपनिंग में हो सकता है. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर केएल राहुल को बाहर कर उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.

शानदार फॉर्म में चल रहे गिल को मिलेगा मौका?

बता दें कि शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इसी साल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया था. वो टी20 में भी शतक लगा चुके हैं. जबकि राहुल ने पिछली तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 38 रन ही बनाए. इसके अलावा कोई बदलाव होना संभव नहीं है.

चोटिल डेविड वॉर्नर और जोश अपने घर लौट गए हैं. कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभालेंगे. ऐसे में इस तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से नई मान सकते हैं. टीम में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी होगी. वह पूरी तरह फिट हो गए हैं.

Advertisement

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कोह्नमैन/स्कॉट बोलैंड/लॉन्स मोरिस.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement