India vs West Indies 1st ODI: टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज का हुआ बुरा हाल, पहले वनडे में टूटे कई रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. ब्रिजटाउन में खेल गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रनों पर ढेर हो गई, जिसके कारण मुकाबला एकतरफा हो गया. भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में लगातार नौवीं जीत रही.

Advertisement
रोहित शर्मा और शाई होप (@Getty Images) रोहित शर्मा और शाई होप (@Getty Images)

अनुराग कुमार झा

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. 27 जुलाई (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में 115 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने महज 22.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में यह लगातार नौवीं जीत रही. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई (शनिवार) इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का भारतीय टीम के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब उसकी पुनरावृत्ति इस पहले वनडे मुकाबले में भी देखने को मिली. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 45 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. यहां से शिमरॉन हेटमायर और कप्तान शाई होप के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई.

26 रनों पर खोए आखिरी सात विकेट

तब ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम मुकाबले में बढ़िया स्कोर खड़ा करके भारत के लिए चुनौती पेश करने जा रही है, लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने जिस तरह की बैटिंग की वो काफी निराशाजनक रहा. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के पतन की शुरुआत पारी के 16वें ओवर में हेटमायर के विकेट से शुरू हुई. हेटमायर अटपटे तरीके से स्कूप शॉट मारने की कोशिश में रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने फिर अपने अगले ओवर में रोवमैन पॉवेल (04) और रोमारियो शेपर्ड (0) को भी आउट कर दिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए जा रहे थे. जडेजा के बाद विकेट्स लेने की बारी बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की थी. कुलदीप ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में चार विकेट लेकर मेजबान टीम को 23 ओवरों में ही ऑलआउट कर दिया.

वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट 26 रनों पर ही गंवा दिए, जिससे उसकी दयनीय हालत का पता चलता है. मेजबान टीम की ओर से केवल शाई होप (43), ब्रैंडन किंग (17), शिमरॉन हेटमायर (11) और एलिक अथानाज (22) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सिर्फ छह रन देकर चार विकेट चटाकए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

जडेजा-कुलदीप के बाद ईशान ने दिखाया दम, टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत

वेस्टइंडीज ने सिर्फ 114 रन बनाए, जो वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. यही नहीं घरेलू मैदान पर भारत के विरुद्ध उसका यह सबसे न्यूनतम ओडीआई स्कोर था. इससे पहले साल 1997 में वेस्टइंडीज की टीम पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर 121 रन ही बना पाई थी. इसके साथ ही अपने घर में यह वेस्टइंडीज का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर भी रहा.

Advertisement

वनडे में वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर (भारत के खिलाफ)
104 तिरुवनंतपुरम 2018
114 ब्रिजटाउन 2023*
121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
123 कोलकाता 1993
126 पर्थ 1991

वेस्टइंडीज का ODI में सबसे कम स्कोर (अपने घर में)
98 बनाम पाकिस्तान, प्रोविडेंस 2013
108 बनाम बांग्लादेश, प्रोविडेंस 2022
114 बनाम पाकिस्तान, पोर्ट ऑफ स्पेन 2000
114 बनाम भारत, ब्रिजटाउन 2023
116 बनाम ऑस्ट्रेलिया, प्रोविडेंस 2016

पहले बैटिंग करने पर WI की सबसे कम ओवर बल्लेबाजी
22.0 ओवर vs बांग्लादेश, चटगांव 2011 (61 रन पर आउट)
23.0 ओवर vs भारत, ब्रिजटाउन 2023 (114 रन पर आउट)
23.5 ओवर vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2013 (70 रन पर आउट)

कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर इस वनडे मुकाबले में कुल सात विकेट चटकाए. इसके साथ ही जडेजा और कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब जडेजा-कुलदीप की जोड़ी किस वनडे मैच में सात या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय लेफ्ट-आर्म स्पिन जोड़ी बन गई. साथ ही इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ, जब भारत ने किसी वनडे इंटरनेशनल में विपक्षी टीम को 23 ओवर्स या उससे पहले ही ऑलआउट कर दिया.

विपक्षी टीम को आउट करने के लिए न्यूनतम ओवर (भारत)
17.4 ओवर बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2014
22.0 ओवर बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम 2023
23.0 ओवर बनाम श्रीलंका, जोहानिसबर्ग 2003
23.0 ओवर बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2023

Advertisement

भारतीय टीम को 115 रनों का टारगेट हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. छोटे टारगेट के मद्देनजर टीम इंडिया ने अपनी बैटिंग लाइन-अप में भी चौंकाने वाले बदलाव किए. ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ ओपन करने भेजा गया, जबकि सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. विराट कोहली तो पांच विकेट गिरने के बाद भी बैटिंग के लिए नहीं उतरे, जबकि कप्तान रोहित ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की.

ईशान किशन ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए 46 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. सूर्यकुमार यादव ने भी 19 रनों की उपयोगी पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा (12*) और रवींद्र जडेजा (16*) ने भारत को जीत तक पहुंचाया. शुभमन गिल (7), हार्दिक पंड्या (5) और शार्दुल ठाकुर (1) कुछ खास नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, वहीं यानिक कारिया और जेडन सील्स ने एक-एक विकेट लिया.

सर्वाधिक गेंद बाकी रहते जीत (5 या उससे ज्यादा विकेट खोकर)
180 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2013
163 भारत बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2023
162 न्यूजीलैंड बनाम कनाडा, बेनोनी 2003
161 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड 2015

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement