श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में शुरुआती टी-20 से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम इस वक्त अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ऑडिशन में मोड में हैं. टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट बेहतर तरीके खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में जुटे हैं. भारतीय टीम 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेलेगी.
रोहित शर्मा ने बताया की टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को निश्चित तौर पर टी-20 विश्व कप के लिए एक सदस्य के रूप मे देख रही है. रोहित ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'संजू के पास टैलेंट है. हमने जब भी उन्हें खेलते देखा है उन्होंने कोई न कोई ऐसी पारी खेली है, जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. उनका गेम निश्चित तौर पर कंडीशन के हिसाब से ठीक है और हम उनकी जगह को लेकर भी सोच रहे हैं.'
संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. संजू ने अब तक खेले इंटरनेशनल मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं किया है, लेकिन वह आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. संजू ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था. उनका डेब्यू 6 साल पहले 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था.
विकेटकीपर संजू सैमसन के खेल के बारे में कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो आपको लंबे शॉट खेलने की क्षमता वाले किसी खिलाड़ी की आवश्यकता होती है. संजू सैमसन निश्चित रूप से उस मानदंड को पूरा करते हैं.' संजू सैमसन इस वक्त IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और वह लगातार राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को मध्यक्रम में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी जरूर खलेगी लेकिन साथ ही बेंच में जो खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह बेहतरीन मौका होगा.
aajtak.in