Ind Vs SA playing 11 Lucknow Match: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेलना है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.
हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. रोहित अब वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया अब अफ्रीका को वनडे सीरीज में भी हराने के लिए मैदान में उतरेगी.
ये सीनियर खिलाड़ी भी टीम में शामिल नहीं
रोहित के अलावा इस वनडे सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इतने सीनियर्स को आराम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है. रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में धवन के पास सीरीज में धमाल मचाने का मौका है.
रजत या राहुल, किसे मिलेगा डेब्यू का मौका
कप्तान शिखर धवन के लिए प्लेइंग-11 चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए IPL स्टार रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी के बीच जंग देखने को मिलेगी. देखना होगा कि रजत और राहुल में से किसको डेब्यू का मौका मिलता है. हालांकि राहुल ज्यादा दावेदार हैं, क्योंकि वह लगातार टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा है.
वहीं, दूसरी और टी20 वर्ल्ड कप के स्टैंड बाई प्लेयर्स में शामिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर भी सभी की नजरें होंगी. उनके प्रदर्शन के आधार पर ही यह तय होगा कि वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें शामिल किया जाता है, या नहीं.
पहले वनडे के लिए भारत-अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी/रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंदिले फेहलुकवायो/ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया/मार्को येनसन, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
aajtak.in